पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद केरल विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की गई

By भाषा | Updated: January 11, 2021 17:20 IST2021-01-11T17:20:22+5:302021-01-11T17:20:22+5:30

Proceedings of Kerala Legislative Assembly adjourned after paying tribute to former President Pranab Mukherjee | पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद केरल विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की गई

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के बाद केरल विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की गई

तिरुवनंतपुरम, 11 जनवरी पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और राज्य के पूर्व मंत्री सी एफ थॉमस को श्रद्धांजलि देने के बाद केरल विधानसभा की कार्यवाही सोमवार को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

मुखर्जी का 31 अगस्त 2020 को जबकि केरल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थॉमस का 27 सितंबर को निधन हो गया था।

विधानसभा अध्यक्ष पी श्रीरामाकृष्णन ने कहा कि मुखर्जी ऐसे नेता थे जोकि विपरीत परिस्थितियों में भी डटकर खड़े रहते थे।

उन्होंने कहा, '' प्रणब मुखर्जी का संकट से निपटने का असाधारण कौशल ही राजनीति में उनकी प्रगति में सहायक रहा। वह एक लेखक, ज्ञानी व्यक्ति और बुद्धिमान शासक थे। हमने एक अद्भुत नेता को खो दिया।''

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी मुखर्जी को धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को बरकरार रखने वाले नेता के तौर पर याद किया।

विजयन ने कहा कि थॉमस राज्य में किसानों की आवाज थे।

दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई जोकि अब मंगलवार को बहाल होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Proceedings of Kerala Legislative Assembly adjourned after paying tribute to former President Pranab Mukherjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे