अमृतपाल सिंह के सहयोगी पप्पलप्रीत पर कसा पुलिस का शिकंजा, होशियापुर से हुआ गिरफ्तार
By अंजली चौहान | Updated: April 10, 2023 15:37 IST2023-04-10T14:59:16+5:302023-04-10T15:37:37+5:30
पंजाब से, वे हरियाणा और शायद दिल्ली भाग गए, जैसा कि सीसीटीवी फुटेज में कैद है, इससे पहले कि वे फिर से पंजाब में प्रवेश करते कि पुलिस ने पप्पलप्रीत को होशियापुर से गिरफ्तार कर लिया।

photo credit: NDTV twitter
होशियापुर: वारिस पंजाब डे का प्रमुख अमृतपाल सिंह का करीबी पप्पलप्रीत सिंह को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पंजाब पुलिस ने पप्पलप्रीत को होशियापुर से आज गिरफ्तार कर लिया क्योंकि पप्पलप्रीत की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बहुत अहम है।
दरअसल, पप्पलप्रीत अमृतपाल सिंह के साथ रहा है और उसके भागने में पप्पलप्रीत ने साथ दिया है। पंजाब पुलिस जब से कट्टरपंथी अमृतपाल को पकड़ने की कार्रवाई कर रही थी तब से पप्पलप्रीत ने वाहन बदलते हुए एक साथ यात्रा की, क्योंकि वे पुलिस से बच रहे थे।
पंजाब से, वे हरियाणा और शायद दिल्ली भाग गए, जैसा कि सीसीटीवी फुटेज में कैद है, इससे पहले कि वे फिर से पंजाब में प्रवेश करते कि पुलिस ने पप्पलप्रीत को होशियापुर से गिरफ्तार कर लिया।
Pro-Khalistani sympathiser Amritpal Singh's aide Papalpreet Singh arrested from Hoshiarpur in an operation conducted by Punjab Police and its counter-intelligence unit: Sources pic.twitter.com/viDBYofrNd
— ANI (@ANI) April 10, 2023
पुलिस के मुताबिक, भगोड़े अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी ने जालंधर, होशियापुर और अमृतसर के जिलों और उसके आस-पास शरण ली थी। पुलिस ने पाया कि अमृतपाल और पप्पलप्रीत सिंह फगवाड़ा कस्बे के तीन अलग-अलग डेरों, नादलोन गांव और बीबी गांव में रुके थे।
18 मार्च से पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश कर ही है और तभी से वह पंजाब पुलिस की पहुंच से बाहर यहां-वहां भाग रहा है। वह वाहनों को बदल रहा था और वेश बदल रहा था। इस सब कामों में अमृतपाल सिंह की मदद उसका सहयोगी पप्पलप्रीत सिंह कर रहा था।
गौरतलब है कि ये गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब अभी हाल ही में पंजाब पुलिस ने बैसाखी समारोह और अमृतपाल सिंह के आत्मसमर्पण करने की अफवाहों से पूरे पंजाब में अपनी चौकसी बढ़ा दी है।
पप्पलप्रीत सिंह गिरफ्तारी पुलिस को अमृतपाल के और करीब ले आई है। माना जा रहा है कि अगर उसका सहयोगी पंजाब से गिरफ्तार हुआ है तो अमृतपाल भी पंजाब में ही छुपा हो सकता है।