बहुचर्चित सोना चोरी मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 26, 2021 16:09 IST2021-06-26T16:09:19+5:302021-06-26T16:09:19+5:30

Prize crook arrested in the famous gold theft case | बहुचर्चित सोना चोरी मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार

बहुचर्चित सोना चोरी मामले में इनामी बदमाश गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),26जून नोएडा थाना सेक्टर 39 पुलिस ने काला धन और सोना चोरी के मामले में फरार चल रहे इनामी बदमाश को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से दो किलो से ज्यादा सोना, सोने के बने हुए बर्तन तथा अन्य सामान बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने शनिवार को एक सूचना के आधार पर महामाया फ्लाई ओवर के पास से10 हजार रुपए के इनामी बदमाश सन्नी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह बदमाश ग्रेटर नोएडा के सिल्वर सिटी में वर्ष 2020 में हुई बहुचर्चित करोड़ों की नगदी व सोना चोरी के मामले में वांछित था। इसके छह साथियों राजन, अनिल, नीरज, जय सिंह, पिंटू शर्मा, को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने 11 जून को गिरफ्तार किया था, जबकि इस गिरोह के एक अन्य सदस्य प्रदीप को थाना सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prize crook arrested in the famous gold theft case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे