प्रियंका गांधी सोमवार को उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगी

By भाषा | Updated: July 11, 2021 23:28 IST2021-07-11T23:28:53+5:302021-07-11T23:28:53+5:30

Priyanka Gandhi to hold online meeting with Congress leaders of Uttar Pradesh on Monday | प्रियंका गांधी सोमवार को उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगी

प्रियंका गांधी सोमवार को उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगी

नयी दिल्ली, 11 जुलाई कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने और संगठन की गतिविधियों में तेजी लाने के मद्दनेजर सोमवार को प्रदेश के वरिष्ठ पार्टी नेताओं के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगी।

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति बनाने के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा की जाएगी।

इससे पहले रविवार को प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ भी बैठक की थी। बघेल के उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति और बूथ प्रबंधन के साथ कांग्रेस संगठन को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की संभावना है।

असम विधानसभा चुनाव में अपनी टीम के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं के बूथ प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ आवास पर प्रियंका गांधी वाद्रा से मुलाकात की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priyanka Gandhi to hold online meeting with Congress leaders of Uttar Pradesh on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे