प्रियंका गांधी का रैली में पीएम मोदी पर तंज, 'मैंने अपनी जिंदगी में इनसे बड़ा कायर, कमजोर प्रधानमंत्री नहीं देखा'

By पल्लवी कुमारी | Published: May 9, 2019 03:37 PM2019-05-09T15:37:06+5:302019-05-09T15:37:06+5:30

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 9 मई को हरियाणा के सिरसा में रैली कर रहे हैं। राहुल गांधी ने सिरसा में भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा,  'पीएम मोदी को अगर राजीव गांधी जी और मेरी बात करनी है तो जरूर कीजिए, दिल खोल कर कीजिए लेकिन जनता को समझा दीजिए कि आपने राफेल मामले में क्या किया और क्या नहीं किया?'

Priyanka Gandhi says Narendra Modi ever Coward PM in Pratapgarh lok sabha election 2019 | प्रियंका गांधी का रैली में पीएम मोदी पर तंज, 'मैंने अपनी जिंदगी में इनसे बड़ा कायर, कमजोर प्रधानमंत्री नहीं देखा'

प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो)

Highlightsपीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न राजीव गांधी को  'भ्रष्टाचारी नंबर वन' वाले बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है।कांग्रेस ने राजीव गांधी को 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' कहने पर पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत भी की थी।

लोकसभा चुनाव 2019 के प्रचार के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज (9 मई) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को कायर और कमजोर प्रधानमंत्री बताया है। प्रियंका गांधी ने कहा, मैंने अपनी पूरी जिंदगी में इनसे बड़ा कायर और कमजोर प्रधानमंत्री आजतक नहीं देखा है। राजनीतिक शक्ति टीवी पर बड़े-बड़े विज्ञापन दिखाने से नहीं आती है। 

प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को लेकर यह भी कहा, 'राजनीतिक शक्ति वो होती है, जो ये मानें कि जनता ही सबसे बड़ी है औप जनता की बात सुनने की शक्ति भी होनी चाहिए। जनता की परेशानियों और समस्याओं को सुलझाने की शक्ति हो, आलोचना सुनने की शक्ति हो, विपक्षी दलों की बात सुनने की शक्ति हो, लेकिन पीएम तो आपकी बात सुनना तो छोड़ दीजिए जवाब देना भी नहीं जानते हैं।'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 9 मई को हरियाणा के सिरसा में रैली कर रहे हैं। राहुल गांधी ने सिरसा में भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा,  'पीएम मोदी को अगर राजीव गांधी जी और मेरी बात करनी है तो जरूर कीजिए, दिल खोल कर कीजिए लेकिन जनता को समझा दीजिए कि आपने राफेल मामले में क्या किया और क्या नहीं किया?' राहुल गांधी ने सवाल पूछते हुए बोला कि पीएम मोदी बताएंगे कि भारत के दो करोड़ युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिला?  

पीएम नरेन्द्र मोदी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न राजीव गांधी को  'भ्रष्टाचारी नंबर वन' वाले बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा, सैम पित्रादो, अहमद पटेल, शिला दीक्षित सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता पीएम मोदी की आलोचना की है। पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में एक चुनावी सभा में अपने भाषण में राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए राजीव गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'राजीव गांधी कांग्रेस के राजदरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था, गाजे बाजे के साथ मिस्टर क्लीन-मिस्टर क्लीन चला था, लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया था।' 

Web Title: Priyanka Gandhi says Narendra Modi ever Coward PM in Pratapgarh lok sabha election 2019



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Uttar Pradesh Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/uttar-pradesh.