विज्ञापन में फ्लाईओवर की तस्वीर को लेकर प्रियंका गांधी ने आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला

By भाषा | Updated: September 12, 2021 23:20 IST2021-09-12T23:20:05+5:302021-09-12T23:20:05+5:30

Priyanka Gandhi attacked the Adityanath government over the flyover's picture in the advertisement | विज्ञापन में फ्लाईओवर की तस्वीर को लेकर प्रियंका गांधी ने आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला

विज्ञापन में फ्लाईओवर की तस्वीर को लेकर प्रियंका गांधी ने आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोला

नयी दिल्ली, 12 सितंबर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश के एक विज्ञापन में कोलकाता के फ्लाईओवर की तस्वीर का कथित रूप से इस्तेमाल करने को लेकर रविवार को योगी आदित्यनाथ सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि प्रदेश के लोगों ने उनके ‘झूठे दावे’ देख लिए हैं और वह मुख्यमंत्री एवं सरकार को बदलने जा रहे हैं।

'ट्रांसफॉर्मिंग उत्तर प्रदेश अंडर योगी आदित्यनाथ' शीर्षक वाले विज्ञापन में योगी आदित्यनाथ के एक ‘‘कट-आउट’’ के साथ नीले और सफेद रंगों वाले एक फ्लाईओवर की तस्वीर है, जिसका रंग तृणमूल कांग्रेस के शासन वाले राज्य के एक फ्लाईओवर से मिलता-जुलता है। साथ ही इसके नीचे ऊंची-ऊंची इमारतें और उद्योग भी दिख रहे हैं।

कांग्रेस महासचिव वाद्रा ने फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में कहा, “पहले रोजगार के झूठे विज्ञापन देते पकड़े गए। अब इनके फ्लाईओवर व फैक्ट्री की झूठी तस्वीरों वाले विज्ञापन की कलई खुल गई।”

उन्होंने कहा, “उत्तरप्रदेश की जनता इनकी (सरकार की) हवाई बातों की हकीकत समझ चुकी है और उत्तरप्रदेश में जनता सरकार और मुख्यमंत्री बदलने जा रही है।”

उन्होंने ट्विटर पर कहा कि “इनका काम ही है झूठे विज्ञापन देना।” उन्होंने कहा, “ युवाओं को रोजगार देने का झूठ बोला और अब फ्लाईओवर व फैक्ट्रियों की फर्जी तस्वीरें लगाकर विकास के झूठे दावे कर रहे हैं।”

वाद्रा ने कहा कि उन्हें न लोगों की समस्याओं की समझ है और न ही उनकी कोई चिंता है ।यह तो झूठे विज्ञापनों और दावों वाली सरकार है।

यह विज्ञापन समाचार पत्र ‘इंडियन एक्सप्रेस’ में छापा है जिसने स्पष्टीकरण में कहा है कि , "अखबार के विपणन विभाग द्वारा निर्मित विज्ञापन के कवर कोलाज में अनजाने में एक गलत तस्वीर शामिल हो गई। त्रुटि के लिए बेहद खेद है और तस्वीर अखबार के सभी डिजिटल संस्करणों से हटा ली गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priyanka Gandhi attacked the Adityanath government over the flyover's picture in the advertisement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे