प्रियंका ने 'जय माता दी' और 'हर-हर महादेव' के उद्घोष के साथ किया परिवर्तन का आह्वान

By भाषा | Updated: October 10, 2021 16:49 IST2021-10-10T16:49:26+5:302021-10-10T16:49:26+5:30

Priyanka calls for change with chants of 'Jai Mata Di' and 'Har Har Mahadev' | प्रियंका ने 'जय माता दी' और 'हर-हर महादेव' के उद्घोष के साथ किया परिवर्तन का आह्वान

प्रियंका ने 'जय माता दी' और 'हर-हर महादेव' के उद्घोष के साथ किया परिवर्तन का आह्वान

अनवारुल हक

वाराणसी, 10 अक्टूबर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मजबूत चुनौती पेश करने की कोशिश कर रही कांग्रेस ने रविवार को वाराणसी में बड़ी रैली की जिसमें पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई अन्य नेताओं ने "जय माता दी" और "हर-हर महादेव" के उद्घोष के साथ राज्य में परिवर्तन का आह्वान किया।

वहीं, वाराणसी के रोहनियाँ में आयोजित कांग्रेस की ‘किसान न्याय रैली’ की शुरुआत मंत्रोचार, शंखनाद, हर-हर महादेव के साथ कुरान की आयात और गुरबाणी से हुई।

लखीमपुर खीरी हिंसा के बाद पूर्वांचल में हुई कांग्रेस की पहली बड़ी जनसभा को संबोधित करने से पहले पार्टी महासचिव प्रियंका ने बाबा विश्वनाथ मंदिर और मां दुर्गा मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना की।

प्रियंका के रैली स्थल पर पहुंचने के बाद कार्यक्रम के विधिवत शुरुआत पर सबसे पहले मंत्रोचार और शंखनाद किया गया। इसके बाद प्रियंका समेत मंच पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने ‘हर-हर महादेव’ का नारा लगाया। इसके बाद जनसभा में कुरान की आयत और गुरबाणी का पाठ भी किया गया।

प्रियंका ने अपने भाषण की शुरुआत में नवरात्रि का उल्लेख करते हुए दुर्गा स्तुति का मंत्र पढ़ा और "जय माता दी" का उद्घोष किया।

जनसभा में मौजूद भीड़ से उत्साहित प्रियंका ने कहा, "आप मेरे साथ खड़े हों और कंधे से कंधा मिलाकर लड़ें। इस सरकार को बदलिए, परिवर्तन लाइए, मैं तब तक नहीं रुकूंगी जब तक यहां पर परिवर्तन नहीं आएगा।"

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ बहुत डरे हुए हैं और विपक्ष के नेताओं को अपने राज्य में दाखिल नहीं होने देते। उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि जब चुनाव होगा तो निश्चित रूप से प्रियंका गांधी के नेतृत्व में सरकार बनेगी और गरीबों, दलितों, महिलाओं के हक में फैसले होंगे।"

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "हमें फैसला करना है कि किसके साथ रहना है, घर में रहने वाले, या सड़क पर संघर्ष करने वाली नेता के साथ? अखिलेश यादव पीठ दिखाने वाले नेता हैं, प्रियंका जी संघर्ष करने वाली नेता हैं। हमें संघर्ष करने वाली नेता के साथ खड़े होना है।"

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने दावा किया कि जतना किसानों को कुचलने वालों को हटाकर परिवर्तन लाना चाहती है।

वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ चुके पूर्व मंत्री अजय राय समेत रैली में शामिल तमाम नेताओं ने ‘हर-हर महादेव’ के उद्घोष के साथ आपने भाषण का समापन किया।

इस रैली पर लखीमपुर खीरी की घटना की स्पष्ट छाप देखने को मिली। लगभग सभी वक्ताओं ने इस घटना का उल्लेख किया और मुख्य मंच के सामने एक बड़ा बैनर लगाया था जिस पर (केन्द्रीय मंत्री) "अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करो" लिखा हुआ था।

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के पीड़ित परिवारों से मिलने जाते समय हिरासत में लिए जाने और करीब दो दिन तक पुलिस की अभिरक्षा में रहने के बाद प्रियंका की उत्तर प्रदेश में यह पहली जनसभा थी। राहुल गांधी, प्रियंका सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने हिंसा पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में गत तीन अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव के दौरे के विरोध को लेकर भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आशीष मिश्रा को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Priyanka calls for change with chants of 'Jai Mata Di' and 'Har Har Mahadev'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे