आंध्र प्रदेश में निजी अस्पतालों ने कोविड टीके की 4.01 लाख खुराकें दी; सरकार ने 1.73 करोड़ टीके लगाए

By भाषा | Updated: July 12, 2021 23:10 IST2021-07-12T23:10:56+5:302021-07-12T23:10:56+5:30

Private Hospitals in Andhra Pradesh Delivered 4.01 Lakh Doses of COVID Vaccine; Government has given 1.73 crore vaccines | आंध्र प्रदेश में निजी अस्पतालों ने कोविड टीके की 4.01 लाख खुराकें दी; सरकार ने 1.73 करोड़ टीके लगाए

आंध्र प्रदेश में निजी अस्पतालों ने कोविड टीके की 4.01 लाख खुराकें दी; सरकार ने 1.73 करोड़ टीके लगाए

अमरावती, 12 जुलाई आंध्र प्रदेश में निजी अस्पतालों ने अब तक कोरोना वायरस टीकों की केवल 4.01 लाख खुराकें दी है, जबकि सरकार अब तक 1.73 करोड़ खुराकें दे चुकी है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, निजी अस्पतालों में 18-44 आयु वर्ग के 2,04,569 लोगों को कोविशील्ड, 1,12,473 लोगों को कोवैक्सीन और 20,215 लोगों को स्पूतनिक-वी के टीके लगाए गए। 45 से अधिक आयु वर्ग में, 22,990 को कोविशील्ड टीका, 39,609 को कोवैक्सिन और 1,883 को स्पुतनिक-वी मिला है।

हालाँकि, सरकार मुख्य रूप से स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम मार्चे के कर्मियों और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को केवल कोविशील्ड और कोवैक्सीन टीके दे रही है।

कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए, 18-44 वर्ष की आयु की करीब 20 लाख माताओं, जिनके बच्चे पांच साल से कम उम्र के हैं, को टीकाकरण के लिए प्राथमिकता समूह में रखा गया है। तदनुसार, पहचान की गई सभी 19,60,513 माताओं को पहली खुराक दी गयी है, लेकिन उनमें से केवल 20,830 को ही अब तक दूसरी खुराक मिली है।

सरकारी आंकड़ों में कहा गया है कि शिक्षा और काम के सिलसिले में विदेश यात्रा करने वाले 18-44 आयु वर्ग के 27,045 लोगों को टीके की पहली खुराक दी गई। उनमें से 2,513 को दूसरी खुराक भी मिल चुकी है।

स्वास्थ्य कर्मियों की श्रेणी में 4,74,709 में से 4,68,621 (98.72 प्रतिशत) को पहली खुराक और 3,17,811 को दूसरी खुराक दी गई है।

पहचान किए गए 13,01,696 अग्रिम मोर्चे के कर्मियों में से 12,77,638 (98.15 फीसदी) ने पहली खुराक ली, जबकि केवल 4,81,741 को कोविड-19 टीके की दोनों खुराकें मिलीं। 45 से अधिक आयु वर्ग में, 1,33,07,889 पात्र लाभार्थियों में से केवल 70.70 प्रतिशत को ही पहली खुराक दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Private Hospitals in Andhra Pradesh Delivered 4.01 Lakh Doses of COVID Vaccine; Government has given 1.73 crore vaccines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे