UP Ki Taja Khabar: उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों ने 50 पीपीई सेट तैयार कर लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल को सौंपे

By अनुराग आनंद | Published: April 10, 2020 07:55 PM2020-04-10T19:55:22+5:302020-04-10T19:55:22+5:30

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए और अब तक कुल 431 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

Prisoners in Uttar Pradesh jails prepare 50 PPE sets and hand over to Balrampur Hospital in Lucknow | UP Ki Taja Khabar: उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों ने 50 पीपीई सेट तैयार कर लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल को सौंपे

यूपी के जेल में कैदी तैयार कर रहे हैं पीपीई

Highlightsप्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड-19 से यूपी के कुल 40 जिले प्रभावित हैं।प्रधान स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि पिछले दो दिनों से प्रतिदिन 1000 से अधिक नमूनों का परीक्षण कर रहे हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की जेलों के कैदियों ने भी कोरोना को हराने के इस जंग में अपने स्तर पर योगदान देना शुरू कर दिया है। लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल को उत्तर प्रदेश की जेलों में कैदियों द्वारा बनाए गए, 50 पीपीई कीट दिए गए हैं।

इसके साथ ही प्रदेश की अस्पतालों में डॉक्टर व दूसरे चिकित्सी कर्मी को पीपीई की हो रही भारी किल्लत को देखते हुए जेल में ऐसे 100 और पीपीई कीट सेट तैयार किए जा रहे हैं। एक पीपीई सेट की कीमत 600 रुपये है।  उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (जेल) आनंद कुमार ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है। 

कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे देश में लगातार बढ़ता जा रहा है और यह महामारी उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में फैल चुकी है। राज्य में शुक्रवार को 21 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 431 हो गई है।

उत्तर प्रदेश के प्रधान स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया, "कोविड-19 से कुल 40 जिले प्रभावित हैं। हम पिछले दो दिनों से प्रतिदिन 1000 से अधिक नमूनों का परीक्षण कर रहे हैं, जिसे बढ़ाकर प्रतिदिन 1500 परीक्षण तक किया जाएगा।

राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए और अब तक कुल 431 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 4 लोगों इस महामारी से मौत हो चुकी है, जबकि 32 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हुए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। 

देशभर में कोरोना वायरस के अब तक तक 6400 मामले सामने आ चुके हैं और 199 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस बीच 503 लोग ठीक भी हुए हैं। दुनियाभर में इस महामारी ने 16 लाख से ज्यादा लोगों की अपनी चपेट में ले चुका है और 95 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। विश्वभर में 3.53 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।

 

Web Title: Prisoners in Uttar Pradesh jails prepare 50 PPE sets and hand over to Balrampur Hospital in Lucknow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे