चमोली जिला जेल से कैदी फरार
By भाषा | Updated: March 19, 2021 23:35 IST2021-03-19T23:35:37+5:302021-03-19T23:35:37+5:30

चमोली जिला जेल से कैदी फरार
गोपेश्वर, 19 मार्च उत्तराखंड में चमोली की जिला जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा एक कैदी शुक्रवार की शाम पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया।
चमोली के पुलिस प्रवक्ता की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अदालत से चमोली की जिला जेल में लाते समय वह भाग निकला।
जिला जेल के गेट से फरार हुए कैदी को पकड़ने के लिए चमोली जिला पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है।
पिछले साल भी नवीन नाम का यह अपराधी एक अन्य कैदी के साथ जिला जेल से फरार हो गया था। पकड़े जाने पर अभिरक्षा से भागने के मामले में शुक्रवार को ही उसे सजा सुनाई गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।