प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन मसले पर आज करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, यूक्रेन में फंसे छात्रों को स्वदेश लाने पर होगी गहन चर्चा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 27, 2022 08:31 PM2022-02-27T20:31:27+5:302022-02-27T20:36:04+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के ताजा हालात पर चर्चा करने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर और गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्र सरकार के कई बड़े उच्चाधिकारियों के विशेष बैठक करने वाले हैं।

Prime Minister Narendra Modi will hold high level meeting on Ukraine issue today | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन मसले पर आज करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, यूक्रेन में फंसे छात्रों को स्वदेश लाने पर होगी गहन चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन मसले पर आज करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, यूक्रेन में फंसे छात्रों को स्वदेश लाने पर होगी गहन चर्चा

Highlightsरूसी आक्रमण के बाद यूक्रेन में लगभग 16,000 भारतीय नागरिक और छात्र फंसे हुए हैंयूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय के अधिकारी दिन-रात काम कर रहे हैंनरेंद्र मोदी यूक्रेन संकट पर बराबर निगाह बनाए हुए हैं और विश्व के कई नेताओं के साथ संपर्क में हैं

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम यूपी चुनाव प्रचार से लौटने के तुरंत बाद रूस-यूक्रेन के ताजा हालात पर चर्चा करने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे।

जानकारी के मुताबिक इस बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर और गृह मंत्री अमित शाह समेत केंद्र सरकार के कई बड़े उच्चाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है।

वहीं अगर यूक्रेन के मौजूदा हालात की बात की जाए तो गुरुवार के रूसी आक्रमण के बाद से वहां अभी लगभग 16,000 भारतीय नागरिक और छात्र फंसे हुए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस हमले के बाद बीते गुरुवार की कैबिनेट सुरक्षा समिति के साथ आपात बैठक की थी, जिसमें पीएम मोदी ने भारतीय विदेश मंत्रालय को स्पष्ट आदेश दिया था कि वो फौरन यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों की स्वदेश वापसी को सुशिनिश्चत करें।

उसके फौरन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेलीफोन पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की और युद्ध को तत्काल रोकने की गुजारिश की। फोन पर रूसी राष्ट्राध्यक्ष से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युद्ध हमले के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता को बल देने का आग्रह किया।

जिसके जवाब में रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी से कहा, "इस मामले में रूसी सुरक्षा प्रमुख को आवश्यक दिशा-निर्देश" दिए जाएंगे।" दरअसल रूस द्वारा यूक्रेन के ऊपर हो रहे भारी हवाई हमले के मद्देनजर वहां फंसे भारतीयों को निकालने का काम काफी घीमी गति से हो रहा है।

भारत ने पिछले दिनों में यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को हंगरी, पोलैंड, स्लोवाक गणराज्य और रोमानिया से स्वदेश लाने में कामयाबी हासिल की थी। ये सभी देश यूक्रेन के साथ साथ सीमा साझा करते हैं।

वहीं आज उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को देश वापस लाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। 

पीएम मोदी ने कहा, "ऑपरेशन गंगा चलाकर हम यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीयों को घर वापस ला रहे हैं। यूक्रेन में फंसे हमारे बेटे-बेटियों को जल्द ही देश वापस लाया जाएगा और इसके लिए उनकी सरकार दिन-रात काम कर रही है।"

Web Title: Prime Minister Narendra Modi will hold high level meeting on Ukraine issue today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे