चकेरी एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले पीएम मोदी, देखिए वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 30, 2025 15:23 IST2025-05-30T15:15:09+5:302025-05-30T15:23:35+5:30

22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में व्यवसायी शुभम द्विवेदी (31) भी शामिल थे।

Prime Minister Narendra Modi meets Pahalgam terror attack victim Shubham Dwivedi's family at Chakeri airport in Kanpur see video watch | चकेरी एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले पीएम मोदी, देखिए वीडियो

photo-ani

Highlights पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश और सरकार हमारे साथ खड़ी है। हमें संवेदनाएं दीं। पीएम मोदी बहुत दुखी थे। पीएम मोदी ने मुझसे पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पूछा।

कानपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर के चकेरी हवाई अड्डे पर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में व्यवसायी शुभम द्विवेदी (31) भी शामिल थे। जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश और सरकार हमारे साथ खड़ी है। उन्होंने हमें संवेदनाएं दीं। पीएम मोदी बहुत दुखी थे। पीएम मोदी ने मुझसे पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पूछा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है। पीएम मोदी ने हमें एक और मुलाकात का आश्वासन दिया।

   

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कानपुर दौरे के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने बताया, ''प्रधानमंत्री ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान हम बहुत भावुक थे और प्रधानमंत्री से मिलते ही परिवार के सभी सदस्य रोने लगे।''

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चकेरी हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद शुभम के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना प्रकट की। एक सप्ताह पहले कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए यहां के निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने का अनुरोध किया था।

सांसद ने प्रधानमंत्री से 30 मई को कानपुर दौरे के दौरान शोकाकुल परिवार से मिलने का आग्रह किया था। पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। उनमें कानपुर निवासी व्यवसायी शुभम द्विवेदी (31) भी शामिल थे। शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी। शुभम का 24 अप्रैल की सुबह अंतिम संस्कार किया गया था।

Web Title: Prime Minister Narendra Modi meets Pahalgam terror attack victim Shubham Dwivedi's family at Chakeri airport in Kanpur see video watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे