चकेरी एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिवार से मिले पीएम मोदी, देखिए वीडियो
By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 30, 2025 15:23 IST2025-05-30T15:15:09+5:302025-05-30T15:23:35+5:30
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में व्यवसायी शुभम द्विवेदी (31) भी शामिल थे।

photo-ani
कानपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर के चकेरी हवाई अड्डे पर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों में व्यवसायी शुभम द्विवेदी (31) भी शामिल थे। जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश और सरकार हमारे साथ खड़ी है। उन्होंने हमें संवेदनाएं दीं। पीएम मोदी बहुत दुखी थे। पीएम मोदी ने मुझसे पहलगाम आतंकी हमले के बारे में पूछा। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है। पीएम मोदी ने हमें एक और मुलाकात का आश्वासन दिया।
Prime Minister Narendra Modi meets Pahalgam terror attack victim Shubham Dwivedi's family at Chakeri airport in Kanpur pic.twitter.com/VfPjG9qnlV
— Press Trust of India (@PTI_News) May 30, 2025
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) felicitated by UP CM Yogi Adityanath and others in Kanpur. The Prime Minister will shortly lay foundation stone and inaugurate multiple infrastructure projects in the city.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/Mtxh8Wjc4J— Press Trust of India (@PTI_News) May 30, 2025
#WATCH | Kanpur, UP: After meeting PM Modi, Wife of Shubham Dwivedi, who lost his life in #PahalgamTerroristAttack, Aishanya Dwivedi says, "PM Modi said that the entire nation and the government are standing with us. He gave us condolences...PM Modi was very sad...PM Modi asked… pic.twitter.com/f6eKZdm3HY— ANI (@ANI) May 30, 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को अपने कानपुर दौरे के दौरान पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए कारोबारी शुभम द्विवेदी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। शुभम के चचेरे भाई सौरभ द्विवेदी ने बताया, ''प्रधानमंत्री ने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान हम बहुत भावुक थे और प्रधानमंत्री से मिलते ही परिवार के सभी सदस्य रोने लगे।''
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चकेरी हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद शुभम के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और उनके प्रति संवेदना प्रकट की। एक सप्ताह पहले कानपुर से सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए यहां के निवासी शुभम द्विवेदी के परिवार से मिलने का अनुरोध किया था।
सांसद ने प्रधानमंत्री से 30 मई को कानपुर दौरे के दौरान शोकाकुल परिवार से मिलने का आग्रह किया था। पिछले महीने 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। उनमें कानपुर निवासी व्यवसायी शुभम द्विवेदी (31) भी शामिल थे। शुभम की शादी इसी साल 12 फरवरी को हुई थी। शुभम का 24 अप्रैल की सुबह अंतिम संस्कार किया गया था।
STORY | PM meets family of Pahalgam terror victim Shubham Dwivedi in Kanpur
— Press Trust of India (@PTI_News) May 30, 2025
READ: https://t.co/clTuhPeEQUpic.twitter.com/5LjYLOvAA1