Watch: पीएम मोदी ने भरी बरसात में राजस्थान के बीकानेर में साइकिल सवारों के साथ किया रोड शो
By रुस्तम राणा | Published: July 8, 2023 07:04 PM2023-07-08T19:04:45+5:302023-07-08T19:15:09+5:30
रोड शो के दौरान पीएम मोदी अपने काफिले के साथ कार में थे, लेकिन उनके दोनों तरफ साइकिल सवार चल रहे थे। यहां पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

Watch: पीएम मोदी ने भरी बरसात में राजस्थान के बीकानेर में साइकिल सवारों के साथ किया रोड शो
बीकानेर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के बीकानेर में सैकड़ों साइकिल सवारों के साथ भरी बरसात में रोड शो किया। इस दौरान लोग पीएम मोदी के दीदार की खातिर बारिश में खड़े रहे। हालांकि रोड शो के दौरान पीएम मोदी अपने काफिले के साथ कार में थे, लेकिन उनके दोनों तरफ साइकिल सवार चल रहे थे। साइकिल सवार लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। यहां पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, लोगों का उत्साह बता रहा है कि राजस्थान में सिर्फ मौसम का पारा ही नहीं चढ़ा है बल्की कांग्रेस की सरकार के खिलाफ भी लोगों का पारा चढ़ गया है। जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सत्ता बदलते भी वक्त नहीं लगता।
उन्होंने कहा, हम दिल्ली से योजनाएं राजस्थान भेजते हैं लेकिन जयपुर में कांग्रेस का पंजा उस पर झपटा मार देता है। कांग्रेस को राजस्थान की परेशानी से और आपकी दिक्कतों से कोई लेना देना नहीं है। घर-घर पीने का पानी पहुंचाने की भाजपा की योजना से भी कांग्रेस सरकार को परेशानी है।
राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर, पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है कि यहां की सरकार अभी से बाय-बाय मोड में आ गई है। मुझे पता चला है कि कुछ मंत्री विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली करके अपने खुद के घरों में सिफ्ट होने लगे हैं। अपनी हार पर इतना भरोसा सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं। पुरानी कहावत है कि दीया बुझने से पहले जोर से लपलपाता है। अपनी हार के डर से कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है।
#WATCH | Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi holds roadshow in Bikaner, cycle rally accompanies him pic.twitter.com/Kauszj71Vp
— ANI (@ANI) July 8, 2023
अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस को लूट की दुकान, झूठ का बाज़ार बताया। उन्होंने कहा, जो ये इन दिनों बड़े-बड़े वायदे किए जा रहे हैं, उसमें लूट के इरादे और झूठ के पिटारे के सिवा और कुछ नहीं है। राजस्थान में जबसे कांग्रेस सरकार आई है, इन्होंने क्या किया? 4 साल से पूरी कांग्रेस पार्टी और सरकार आपस में लड़ रही है।