बाबासाहेब पुरंदरे ऐसे समय में अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष मना रहा होगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 13, 2021 21:00 IST2021-08-13T20:59:31+5:302021-08-13T21:00:25+5:30
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, बाबासाहेब पुरंदरे ऐसे समय में अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष मना रहा होगा. उन्होंने कहा, 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में जब हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, तो यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि बाबासाहेब हमेशा राष्ट्र के लिए समर्पित रहे हैं.

बाबासाहेब पुरंदरे ऐसे समय में अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष मना रहा होगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
विश्वविख्यात इतिहासकार और पद्मभूषण से सम्मानित बाबासाहेब पुरंदरे के जन्मशताब्दी वर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, मैं आदरणीय बाबा साहेब पुरंदरे जी को जीवन के सौवें वर्ष में प्रवेश के लिए हृदय से शुभकामनाएँ देता हूँ. उनका मार्गदर्शन, उनका आशीर्वाद जैसे अभी तक हम सबको मिलता रहा है, वैसे ही आगे भी लंबे समय तक मिलता रहे, ये मेरी मंगलकामना है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, बाबासाहेब पुरंदरे ऐसे समय में अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष मना रहा होगा. उन्होंने कहा, 'आजादी का अमृत महोत्सव' के हिस्से के रूप में जब हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, तो यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि बाबासाहेब हमेशा राष्ट्र के लिए समर्पित रहे हैं.
Prime Minister Narendra Modi extends his wishes on the birth centenary celebrations of Shivshahir Babasaheb Purandare. pic.twitter.com/slWUTCkCqA
— ANI (@ANI) August 13, 2021
बता दें कि पद्म विभूषण से सम्मानित सुप्रसिद्ध लेखक बलवंत मोरेश्वर उर्फ बाबासाहेब पुरंदरे 100 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिवस पर महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल कोश्यारी ने फोन कर पुरंदरे को बधाई दी और बातचीत के दौरान उनके स्वास्थ्य की जानकारी भी ली.
इस मामले में महाराष्ट्र राजभवन की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि राज्यपाल ने शिव शाहीर बाबासाहेब पुरंदरे को उनके 100वें जन्मदिन पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.