'महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप, दोषी कोई भी हो, बचना नहीं चाहिए' - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 25, 2024 16:20 IST2024-08-25T16:18:34+5:302024-08-25T16:20:05+5:30

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाल ही में कोलकाता में हुए बलात्कार और हत्या के मामले से व्यथित दिखे। उन्होंने कहा, "आज मैं एक बार फिर देश के हर राजनीतिक दल से कहूंगा और राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। दोषी कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए।"

Prime Minister Narendra Modi Crime against women is an unforgivable sin guilty should not be spared | 'महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप, दोषी कोई भी हो, बचना नहीं चाहिए' - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

Highlightsप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव में "लखपति दीदी" रैली को संबोधित कियाकहा- महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप हैकहा- दोषी कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए, उसको किसी भी रूप में मदद करने वाले बचने नहीं चाहिए

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव में "लखपति दीदी" रैली को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। पीएम मोदी ने कहा कि दोषी कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए। उसको किसी भी रूप में मदद करने वाले बचने नहीं चाहिए। 

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हाल ही में कोलकाता में हुए बलात्कार और हत्या के मामले से व्यथित दिखे। उन्होंने कहा, "आज मैं एक बार फिर देश के हर राजनीतिक दल से कहूंगा और राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य पाप है। दोषी कोई भी हो, वो बचना नहीं चाहिए। उसको किसी भी रूप में मदद करने वाले बचने नहीं चाहिए। अस्पताल हो, स्कूल हो, दफ्तर हो या फिर पुलिस व्यवस्था... जिस भी स्तर पर लापरवाही होती है सबका हिसाब होना चाहिए। महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए हमारी सरकार कानूनों को भी लगातार सख्त कर रही है।"

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, "महाराष्ट्र के संस्कारों को यहां के वीर और धीर माताओं ने सृजित किया है। यहां की मातृशक्ति ने पूरे देश को प्रेरित किया है। महाराष्ट्र का कोई भी कोना हो, इतिहास का कोई भी कालखंड हो... मातृशक्ति का योगदान अप्रतिम रहा है।भारत की मातृशक्ति ने हमेशा समाज और राष्ट्र के भविष्य को बनाने में बहुत बड़ा योगदान दिया है और आज जब हमारा देश विकसित बनने के लिए मेहनत कर रहा है, तो फिर से हमारी मातृशक्ति आगे आ रही है।"

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में महिलाओं के लिए जो काम किया है, उतना आजादी के बाद से किसी भी पूर्ववर्ती सरकार ने नहीं किया।  रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी सरकार महिलाओं के खिलाफ अपराधों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान करने के वास्ते कानूनों को मजबूत कर रही है। पीएम मोदी ने मोदी ने 2,500 करोड़ रुपये की निधि जारी की, जिससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों के 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में एक करोड़ लखपति दीदी बनीं और सिर्फ दो महीने में 11 लाख और लखपति दीदी जुड़ गईं। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य की स्थिरता एवं समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार के वर्षों तक बरकरार रहने की जरूरत है। 

Web Title: Prime Minister Narendra Modi Crime against women is an unforgivable sin guilty should not be spared

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे