अन्य पिछड़ा वर्गों के 40 से अधिक भाजपा सांसदों से पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात की

By भाषा | Published: July 3, 2019 07:13 PM2019-07-03T19:13:02+5:302019-07-03T19:14:14+5:30

सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनका अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले पार्टी सांसदों से मुलाकात का कार्यक्रम है। बैठक में मौजूद एक सांसद ने बताया कि इस बैठक के लिये कोई एजेंडा नहीं था और प्रधानमंत्री एवं सांसदों के बीच यह अनौपचारिक मुलाकात थी। उन्होंने कहा, ‘‘मोदीजी से हमारी संक्षिप्त भेंट थी और सांसदों ने अपना परिचय दिया।’’

Prime Minister Modi met more than 40 BJP MPs from other Backward Classes | अन्य पिछड़ा वर्गों के 40 से अधिक भाजपा सांसदों से पीएम नरेन्द्र मोदी ने मुलाकात की

सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक समूह प्रधानमंत्री मोदी से अलग-अलग मुलाकात करेगा।

Highlightsबैठक में 43 सांसद और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी मौजूद थे। सांसदों से मुलाकात की शृंखला में भाजपा के संसद सदस्यों को सात समूहों में बांटा गया है।इसके तहत युवा सांसद, महिला सांसद, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों के सांसदों आदि के रूप में बांटा गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को अन्य पिछड़ा वर्गों के 40 से अधिक भाजपा सांसदों से अपने आवास पर मुलाकात की। सूत्रों ने इस आशय की जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा सांसदों के बीच 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकातों की शृंखला में यह पहली बैठक थी।

सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार को उनका अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले पार्टी सांसदों से मुलाकात का कार्यक्रम है। बैठक में मौजूद एक सांसद ने बताया कि इस बैठक के लिये कोई एजेंडा नहीं था और प्रधानमंत्री एवं सांसदों के बीच यह अनौपचारिक मुलाकात थी। उन्होंने कहा, ‘‘मोदीजी से हमारी संक्षिप्त भेंट थी और सांसदों ने अपना परिचय दिया।’’

बैठक में 43 सांसद और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी मौजूद थे। सांसदों से मुलाकात की शृंखला में भाजपा के संसद सदस्यों को सात समूहों में बांटा गया है। इसके तहत युवा सांसद, महिला सांसद, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्गों के सांसदों आदि के रूप में बांटा गया है।

सूत्रों ने बताया कि प्रत्येक समूह प्रधानमंत्री मोदी से अलग-अलग मुलाकात करेगा। 17वीं लोकसभा में मोदी और नवनिर्वाचित सांसदों के बीच यह पहली ऐसी बैठक है। वे 16वीं लोकसभा में इस तरह की बैठकें कर चुके हैं।’’ 

Web Title: Prime Minister Modi met more than 40 BJP MPs from other Backward Classes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे