प्रधानमंत्री ने टाइम्स समूह की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन पर शोक जताया

By भाषा | Updated: May 13, 2021 23:47 IST2021-05-13T23:47:29+5:302021-05-13T23:47:29+5:30

Prime Minister condoles the death of Indu Jain, Chairman of Times Group | प्रधानमंत्री ने टाइम्स समूह की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन पर शोक जताया

प्रधानमंत्री ने टाइम्स समूह की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन पर शोक जताया

नयी दिल्ली, 13 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को टाइम्स समूह की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन पर शोक जताया और कहा कि सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए पहल, भारत की प्रगति को लेकर उनके जज्बे और संस्कृति के प्रति गहरी दिलचस्पी के लिए उन्हें याद किया जाएगा।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘टाइम्स समूह की अध्यक्ष इंदु जैन के निधन से दुखी हूं। सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा उठाए गए कदमों, भारत की प्रगति को लेकर उनके जज्बे और संस्कृति के प्रति गहरी दिलचस्पी के लिए उन्हें याद किया जाएगा।’’

प्रधानमंत्री ने इंदु जैन के साथ अपने संवाद के अवसरों को याद किया और परिजन के प्रति संवेदना व्यक्त की।

इंदु जैन का बृहस्पतिवार को 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। टाइम्स समूह के सूत्रों ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से उत्पन्न जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया।

उन्हें 2016 में देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prime Minister condoles the death of Indu Jain, Chairman of Times Group

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे