जम्मू में मंदिर परिसर में पुजारी ने की आत्महत्या
By भाषा | Updated: July 29, 2021 20:51 IST2021-07-29T20:51:45+5:302021-07-29T20:51:45+5:30

जम्मू में मंदिर परिसर में पुजारी ने की आत्महत्या
जम्मू, 29 जुलाई एक पुजारी ने यहां स्थित एक मंदिर के परिसर में बृहस्पतिवार को अपने कमरे में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बृजमोहन के रूप में की गई है जो मध्य प्रदेश का निवासी था।
उन्होंने कहा कि जम्मू के बाहरी इलाके अखनूर में एक मंदिर के परिसर में अपराह्न लगभग ढाई बजे पुजारी के कमरे में उसका शव रस्सी से लटका हुआ पाया गया। मोहन पुजारी के तौर पर कामेश्वर मंदिर में पिछले 20 साल से रह रहा था। पुलिस ने कहा कि आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है।
इस बीच एक अन्य घटना में, शहर के ज्वेल चौक पर सड़क किनारे एक वृद्ध का अज्ञात शव बरामद किया गया। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्ट मार्टम के लिए सरकारी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।