राष्ट्रपति, उपराष्ट्रति, प्रधानमंत्री ने वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

By भाषा | Updated: December 25, 2020 11:56 IST2020-12-25T11:56:08+5:302020-12-25T11:56:08+5:30

President, Vice President, Prime Minister paid tribute to Vajpayee on his birth anniversary | राष्ट्रपति, उपराष्ट्रति, प्रधानमंत्री ने वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रति, प्रधानमंत्री ने वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी

नयी दिल्ली, 25 दिसंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति भवन ने एक ट्वीट में कहा कि राष्ट्रपति कोविन्द ने वाजपेयी की जयंती पर नयी दिल्ली में उनके स्मारक ‘सदैव अटल’ पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कोविन्द और मोदी के अलावा शीर्ष केंद्रीय मंत्री भी स्मारक पर प्रार्थना सभा में मौजूद थे।

मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि वाजपेयी के दूरदर्शी नेतृत्व ने देश को विकास की अभूतपूर्व ऊंचाइयों पर पहुंचाया।

उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व प्रधानमंत्री आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी जन्म-जयंती पर शत-शत नमन। एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा।’’

नायडू ने कहा, ‘‘अटल जी के विराट व्यक्तित्व, ओजस्वी वाणी, उनके द्वारा स्थापित मर्यादाओं, उनके स्नेहिल आत्मीय मार्गदर्शन को याद करता हूं। उनकी पावन स्मृति को सादर नमन करता हूं।’’

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा ,‘‘अटल जी के विचार और देश की प्रगति के लिए उनका समर्पण हमें सदैव राष्ट्रसेवा के लिए शक्ति देते रहेंगे।’’

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा समेत अन्य लोगों ने भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। वह जनसंघ और भाजपा के संस्थापक सदस्य थे।

भाजपा को कामयाबी के शिखर पर ले जाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी। नब्बे के दशक में वह पार्टी का मुख्य चेहरा बनकर उभरे और पहली बार भगवा दल के नेतृत्व में सरकार बनी।

प्रधानमंत्री के तौर पर वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान देश में उदारीकरण को बढ़ावा मिला और बुनियादी ढांचे तथा विकास को गति मिली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President, Vice President, Prime Minister paid tribute to Vajpayee on his birth anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे