निर्माण गतिविधियों पर रोक से प्रभावित मजदूरों की मदद के लिए योजना बनाने की तैयारी : राय

By भाषा | Updated: November 25, 2021 13:52 IST2021-11-25T13:52:26+5:302021-11-25T13:52:26+5:30

Preparation to make a plan to help the laborers affected by the ban on construction activities: Rai | निर्माण गतिविधियों पर रोक से प्रभावित मजदूरों की मदद के लिए योजना बनाने की तैयारी : राय

निर्माण गतिविधियों पर रोक से प्रभावित मजदूरों की मदद के लिए योजना बनाने की तैयारी : राय

नयी दिल्ली, 25 नवंबर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध फिर से लागू करने से प्रभावित मजदूरों को वित्तीय सहायता देने के लिए श्रम विभाग को एक योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

राय ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘प्रतिबंध फिर से लागू करने से मजदूरों को असुविधा होगी इसलिए हम उन्हें वित्तीय सहायता मुहैया कराएंगे। हमने श्रम विभाग को इस संबंध में एक योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।’’

उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध अगले आदेश तक फिर से लागू कर दिया।

गैर प्रदूषणकारी निर्माण गतिविधियां जैसे कि प्लंबिंग का काम, घर की आंतरिक सजावट, बिजली का काम और बढ़ई के काम आदि को अनुमति दी गयी है।

वायु गुणवत्ता में सुधार होने और मजदूरों को हुई असुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध सोमवार को हटा लिया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Preparation to make a plan to help the laborers affected by the ban on construction activities: Rai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे