Mahakumbh 2025 Traffic Jam: महाकुंभ में ट्रैफिक जाम से सीएम योगी अफसरों से खफा?, लाखों श्रद्धालु 'रोड अरेस्ट', कई-कई घंटों कार और बस में बैठे रहे, दोषी अफसर पर एक्शन
By राजेंद्र कुमार | Updated: February 11, 2025 19:16 IST2025-02-11T19:13:11+5:302025-02-11T19:16:27+5:30
Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Jam: संगम में स्नान करने की मंशा लेकर प्रयागराज पहुंचे इन श्रद्धालुओं के कारण पूरा प्रयागराज शहर चोक हो गया.

file photo
Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Jam: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहा भव्य और दिव्य महाकुंभ अब अव्यवस्था, जाम और परेशान श्रद्धालुओं का महाकुंभ बनता जा रहा है. वर्तमान में प्रयागराज जिले की हर सीमा श्रद्धालुओं से भारी हजारों गाड़ियां खड़ी हैं. जिले के भीतर भी हजारों गाड़ियां पार्किंग में खड़ी हैं. सोमवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा था आज भी इसमें बदलाव नहीं हुआ है. संगम में स्नान करने की मंशा लेकर प्रयागराज पहुंचे इन श्रद्धालुओं के कारण पूरा प्रयागराज शहर चोक हो गया. यहां रहने वाले लोगों भी परेशान हैं और संगम में स्नान करने की तमना रखने वाले श्रद्धालुओं को भी मेला क्षेत्र में पहुंचने के लिए घंटों पैदल चलना पड़ा रहा हैं. इस वजह से लोग योगी सरकार को कोस रहे हैं. विपक्षी दल भी सीएम योगी को अपने निशाने पर ले रहे हैं.
#mahakumbh मे भारी संख्या में लोग आने से भीड़ और ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो रही है। अपने वाहनों के साथ यात्रा करने वाले यात्रीगण, कृपया ध्यान दें कि #Kanti से #Prayagraj तक 270 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है। आप सभी से विनम्र निवेदन है कि यदि संभव हो, #MahaKumbhMela2025pic.twitter.com/XAZy8siHmK
— Hitesh Dubey – People's Voice (@HiteshForChange) February 9, 2025
Traffic Jam of 15 KM before Jabalpur ...still 400 KM to prayagraj. Please read traffic situation before coming to Mahakumbh! #MahaKumbh2025#mahakumbh#MahaKumbhMela2025@myogiadityanath@yadavakhilesh#kumbhamela#kumbhpic.twitter.com/BKmJ3HNIx7— Nitun Kumar (@dash_nitun) February 9, 2025
ऐसे में सीएम योगी ने मंगलवार को पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर महाकुंभ की गड़बड़ाई ट्रैफिक व्यवस्था के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसी के बाद सीएम योगी ने दो एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) रैंक के अफसरों को जमकर फटकारा. और सूबे के एडीजी ट्रैफिक को तो सीएम योगी ने सस्पेंड करने तक की चेतावनी दे दी.
It is the reality of Mahakumbh Jam. If you're still thinking about coming to Mahakumbh, have a lot of patience and enough water and food because how much congestion will be on the road. No one knows. Everywhere there is the crowd of devotees, devotees and devotees. pic.twitter.com/qgD4vszEWG
— Vivek (@VivekChaub20241) February 9, 2025
Massive traffic jams at Maha Kumbh 2025, devotees stranded for hours!
Watch: https://t.co/3i0UDjek86 | #BusinessToday#MahaKumbh2025#Prayagraj#KumbhMela#TriveniSangampic.twitter.com/Q1hPzsAImu— Business Today (@business_today) February 11, 2025
सीएम योगी इन पुलिस अफसरों से खफा
सीएम के इस रुख को देखते हुए यह कहा जा रहा ही है कि महाकुंभ के समाप्त होते ही प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर और यूपी के एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण को उनके पदों से हटा दिया जाएगा. सीएम योगी इन दोनों अफसरों से ख़ासी नाराज हैं. हालांकि प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने एडीजी भानु भास्कर और के. सत्यनारायण का बचाव किया.
Severe traffic jams have paralyzed Prayagraj Mahakumbh for two days, leaving devotees stranded for hours. Despite sealed entry points, congestion persists across the city, affecting road and rail travel.
— Mid Day (@mid_day) February 10, 2025
Vehicles crawl just a few kilometres in 4-5 hours, with many calling it… pic.twitter.com/Fq9d3yip08
प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रयागराज में गड़बड़ाई ट्रैफिक व्यवस्था प्रशासनिक असफलता नहीं है, बल्कि श्रद्धालुओं की असाधारण संख्या का यह परिणाम है. इस अभूतपूर्व स्थिति में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने का प्रबंधन करना किसी भी प्रशासन या पुलिस बल के लिए अब तक की सबसे कठिन चुनौती है.
उनके इस तर्क के बाद भी सीएम योगी की नाराजगी कम नहीं हुई और वीडियोंकान्फ्रेंसिंग के दौरान ही उन्होंने महाकुंभ में हुए जाम के लिए एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण की क्लास लगाई. इस दौरान प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर पर भी सीएम योगी भड़के और उनसे मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ को लेकर कई सवाल पूछ लिए.
सीएम योगी ने उनसे यह जानना चाहा कि अमावस्या पर भगदड़ कैसे हुई, यह किसकी जिम्मेदारी है? इस योगी के इस सवाल पर भानु भास्कर जी सर जी सर का खामोश हो गए. तो बैठक में मौजूद अफसरों ने महाकुंभ की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को वहां भेजने की चर्चा शुरू कर दी.
एडीजी अमिताभ यश प्रयागराज भेजे गए
अब महाकुंभ की उतर गई ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश प्रयागराज में कैंप करेंगे. सीएम योगी ने उन्हें निर्देश दिया है कि प्रयागराज में जल्द से जल्द ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. महाकुंभ में ही रहकर अमिताभ यश ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें और श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो. जल्द से जल्द ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करें.