Mahakumbh 2025 Traffic Jam: महाकुंभ में ट्रैफिक जाम से सीएम योगी अफसरों से खफा?, लाखों श्रद्धालु 'रोड अरेस्ट', कई-कई घंटों कार और बस में बैठे रहे, दोषी अफसर पर एक्शन 

By राजेंद्र कुमार | Updated: February 11, 2025 19:16 IST2025-02-11T19:13:11+5:302025-02-11T19:16:27+5:30

Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Jam: संगम में स्नान करने की मंशा लेकर प्रयागराज पहुंचे इन श्रद्धालुओं के कारण पूरा प्रयागराज शहर चोक हो गया.

Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Jam live CM Yogi angry officers Lakhs devotees road arrested sitting in cars buses hours action taken guilty officers see video | Mahakumbh 2025 Traffic Jam: महाकुंभ में ट्रैफिक जाम से सीएम योगी अफसरों से खफा?, लाखों श्रद्धालु 'रोड अरेस्ट', कई-कई घंटों कार और बस में बैठे रहे, दोषी अफसर पर एक्शन 

file photo

HighlightsPrayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Jam: मेला क्षेत्र में पहुंचने के लिए घंटों पैदल चलना पड़ा रहा हैं. Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Jam: विपक्षी दल भी सीएम योगी को अपने निशाने पर ले रहे हैं.Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Jam: वजह से लोग योगी सरकार को कोस रहे हैं.

Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Jam: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहा भव्य और दिव्य महाकुंभ अब अव्यवस्था, जाम और परेशान श्रद्धालुओं का महाकुंभ बनता जा रहा है. वर्तमान में  प्रयागराज जिले की हर सीमा श्रद्धालुओं से भारी हजारों गाड़ियां खड़ी हैं. जिले के भीतर भी हजारों गाड़ियां पार्किंग में खड़ी हैं. सोमवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा था आज भी इसमें बदलाव नहीं हुआ है. संगम में स्नान करने की मंशा लेकर प्रयागराज पहुंचे इन श्रद्धालुओं के कारण पूरा प्रयागराज शहर चोक हो गया. यहां रहने वाले लोगों भी परेशान हैं और संगम में स्नान करने की तमना रखने वाले श्रद्धालुओं को भी मेला क्षेत्र में पहुंचने के लिए घंटों पैदल चलना पड़ा रहा हैं. इस वजह से लोग योगी सरकार को कोस रहे हैं. विपक्षी दल भी सीएम योगी को अपने निशाने पर ले रहे हैं.

 

ऐसे में सीएम योगी ने मंगलवार को पुलिस के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर महाकुंभ की गड़बड़ाई ट्रैफिक व्यवस्था के जिम्मेदार पुलिस अधिकारी के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसी के बाद सीएम योगी ने दो एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) रैंक के अफसरों को जमकर फटकारा. और सूबे के एडीजी ट्रैफिक को तो सीएम योगी ने सस्पेंड करने तक की चेतावनी दे दी.

  

सीएम योगी इन पुलिस अफसरों से खफा

सीएम के इस रुख को देखते हुए यह कहा जा रहा ही है कि महाकुंभ के समाप्त होते ही प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर और यूपी के एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण को उनके पदों से हटा दिया जाएगा. सीएम योगी इन दोनों अफसरों से ख़ासी नाराज हैं. हालांकि प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने एडीजी भानु भास्कर और के. सत्यनारायण का बचाव किया.

प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रयागराज में गड़बड़ाई ट्रैफिक व्यवस्था प्रशासनिक असफलता नहीं है, बल्कि श्रद्धालुओं की असाधारण संख्या का यह परिणाम है. इस अभूतपूर्व स्थिति में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने का प्रबंधन करना किसी भी प्रशासन या पुलिस बल के लिए अब तक की सबसे कठिन चुनौती है.

उनके इस तर्क के बाद भी सीएम योगी की नाराजगी कम नहीं हुई और वीडियोंकान्फ्रेंसिंग के दौरान ही उन्होंने महाकुंभ में हुए जाम के लिए एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण की क्लास लगाई. इस दौरान प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर पर भी सीएम योगी भड़के और उनसे मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ को लेकर कई सवाल पूछ लिए.

सीएम योगी ने उनसे यह जानना चाहा कि अमावस्या पर भगदड़ कैसे हुई, यह किसकी जिम्मेदारी है? इस योगी के इस सवाल पर भानु भास्कर जी सर जी सर का खामोश हो गए. तो बैठक में मौजूद अफसरों ने महाकुंभ की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश को वहां भेजने की चर्चा शुरू कर दी.

एडीजी अमिताभ यश प्रयागराज भेजे गए

अब महाकुंभ की उतर गई ट्रैफिक व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश प्रयागराज में कैंप करेंगे. सीएम योगी ने उन्हें निर्देश दिया है कि प्रयागराज में जल्द से जल्द ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए. महाकुंभ में ही रहकर अमिताभ यश ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें और श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो. जल्द से जल्द ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करें. 

Web Title: Prayagraj Mahakumbh 2025 Traffic Jam live CM Yogi angry officers Lakhs devotees road arrested sitting in cars buses hours action taken guilty officers see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे