तोगड़िया बोलें, चपरासी से पीएम सब भाजपा का है, फिर भी नहीं हुआ राम मंदिर का निर्माण

By भाषा | Updated: September 29, 2018 22:52 IST2018-09-29T22:52:41+5:302018-09-29T22:52:41+5:30

अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने शनिवार को यहां कहा कि राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर वह 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या कूच करेंगे।

pravin Togadia said on ram mandir PM from the peon all BJP | तोगड़िया बोलें, चपरासी से पीएम सब भाजपा का है, फिर भी नहीं हुआ राम मंदिर का निर्माण

तोगड़िया बोलें, चपरासी से पीएम सब भाजपा का है, फिर भी नहीं हुआ राम मंदिर का निर्माण

जयपुर, 29 सितंबर: अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने शनिवार को यहां कहा कि राम मंदिर निर्माण की मांग को लेकर वह 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या कूच करेंगे।

तोगड़िया ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में केंद्र की मौजूदा भाजपा सरकार पर राम मंदिर के मामले में 'पलटी' मारने का आरोप लगाया। तोगड़िया ने कहा कि अगर सरकार तीन तलाक पर कानून बना सकती है तो राम मंदिर पर कानून क्यों नहीं बनाया।

उन्होंने कहा,‘अयोध्या से दिल्ली तक और चपरासी से प्रधानमंत्री सब भाजपा का है अब भी राम मंदिर क्यों नहीं, ट्रिपल तलाक का कानून बन सकता है तो राम मंदिर क्यों नहीं बन सकता।’ तोगडिया ने कहा कि’’ हमारी मांग है कि कॉमन सिविल कोड लाओ, दो बच्चों का अनिवार्य कानून बनाओ, धारा 370 हटाओ ।

राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रवक्ता के अनुसार परिषद व दल के कार्यकर्ता राम मंदिर की मांग को लेकर 21 अक्टूबर को तोगड़िया के नेतृत्व में लखनऊ से अयोध्या कूच करेंगे।

Web Title: pravin Togadia said on ram mandir PM from the peon all BJP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे