सुवेंदु अधिकारी के घर गए प्रशांत किशोर, उनके पिता से मिले

By भाषा | Updated: November 14, 2020 00:02 IST2020-11-14T00:02:44+5:302020-11-14T00:02:44+5:30

Prashant Kishore visits Suvendu Adhikari's house, meets his father | सुवेंदु अधिकारी के घर गए प्रशांत किशोर, उनके पिता से मिले

सुवेंदु अधिकारी के घर गए प्रशांत किशोर, उनके पिता से मिले

कोलकाता, 13 नवंबर तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी के भविष्य के कदमों के बारे में जारी अटकलों के बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने ममता बनर्जी सरकार में कैबिनेट मंत्री के पूर्वी मिदनापुर स्थित आवास पर जाकर उनके पिता और पार्टी सांसद शिशिर अधिकारी से मुलाकात की।

पार्टी के एक नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 2019 के लोकसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद तृणमूल कांग्रेस ने किशोर को अपनी चुनावी रणनीति बनाने के लिए चुना है। हालांकि बृहस्पतिवार को कोंटाई स्थित सुवेंदु अधिकारी के घर पहुंचने के बाद किशोर उनसे नहीं मिल सके। उन्होंने काफी देर उनके पिता से बातचीत की।

नेता ने बताया, ‘‘किशोर कल शाम को सुवेंदु अधिकारी के आवास पर गए थे। वह सुवेंदु से नहीं मिल सके क्योंकि उस वक्त वह घर पर नहीं थे। उन्होंने अधिकारी के पिता, तृणमूल कांग्रेस से सांसद शिशिर अधिकारी से करीब आधे घंटे तक बातचीत की।’’

सूत्रों ने बताया कि किशोर और शिशिर अधिकारी में से किसी ने भी इस मुलाकात के बारे में कोई सार्वजनिक खुलासा नहीं किया है।

जिला तृणमूल कांग्रेस नेताओं के एक वर्ग को किशोर के अधिकारी के आवास पर आने के संबंध में कोई जानकारी नहीं थी।

गौरतलब है कि सुवेंदु अधिकारी पिछले कुछ महीनों से पार्टी और कैबिनेट की बैठकों से दूर रह रहे हैं। वह पूर्वी मिदनापुर जिले में रैलियां कर रहे हैं और इनमें वह पार्टी के बैनरों और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पोस्टरों का उपयोग नहीं कर रहे हैं।

अधिकारी ने अपनी रैलियों में कहा है कि बहुत कम उम्र से कठिन परिश्रम करके वह जमीनी स्तर से यहां तक पहुंचे हैं और उन्हें कभी किसी ने कुछ भी थाली में सजाकर नहीं दिया।

हालांकि उन्होंने कभी किसी का नाम नहीं लिया है। उनके इन कदमों की पार्टी के कुछ नेताओं ने आलोचना भी की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prashant Kishore visits Suvendu Adhikari's house, meets his father

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे