राहुल गांधी से मिले प्रशांत किशोर, रावत बोले- पंजाब कांग्रेस पर नहीं हुई बात

By भाषा | Updated: July 13, 2021 23:04 IST2021-07-13T23:04:05+5:302021-07-13T23:04:05+5:30

Prashant Kishor met Rahul Gandhi, Rawat said – there was no talk on Punjab Congress | राहुल गांधी से मिले प्रशांत किशोर, रावत बोले- पंजाब कांग्रेस पर नहीं हुई बात

राहुल गांधी से मिले प्रशांत किशोर, रावत बोले- पंजाब कांग्रेस पर नहीं हुई बात

नयी दिल्ली, 13 जुलाई कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह के बीच जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की, हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि इस मुलाकात के दौरान पंजाब कांग्रेस के मुद्दे पर बातचीत नहीं हुई।

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी और प्रशांत किशोर की मुलाकात के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल भी मौजूद थे।

राहुल गांधी और प्रशांत किशोर की मुलाकात ऐसे समय हुई है, जब कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह चल रही है। प्रशांत किशोर को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कुछ महीने पहले अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया था।

कुछ दिनों पहले ही किशोर ने अमरिंदर से मुलाकात की थी।

करीब डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात के बारे में कांग्रेस की ओर से आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है।

इस मुलाकात की अहमियत इस मायने में भी है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा विरोधी मोर्चा बनाने के प्रयास में हैं और इसी सिलसिले में उन्होंने कुछ सप्ताह पहले किशोर से मुलाकात की थी।

उधर, कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत ने राहुल गांधी से किशोर की मुलाकात को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा, ‘‘किशोर पंजाब के मुद्दे पर बातचीत करने नहीं आए थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी एक राष्ट्रीय नेता हैं। सभी तरह के लोग उनसे मिलते हैं और बातचीत करते हैं। इस मुलाकात का मतलब यह नहीं है कि प्रशांत किशोर पंजाब के मामलों पर बातचीत करने के लिए आए थे।’’

रावत ने कहा कि पंजाब के मामले पर वह राहुल गांधी से बात करेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि अगले तीन-चार दिनों में पंजाब कांग्रेस के लिए अच्छी खबर आएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Prashant Kishor met Rahul Gandhi, Rawat said – there was no talk on Punjab Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे