आरोपों पर प्रफुल्ल पटेल की सफाई, 'इकबाल मिर्ची से कोई कनेक्शन नहीं, समन मिला तो जाएंगे ईडी के पास'

By विनीत कुमार | Published: October 15, 2019 06:27 PM2019-10-15T18:27:37+5:302019-10-15T18:34:05+5:30

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी ने प्रफुल्ल पटेल को इकबाल मिर्ची के साथ कथित लैंड डील मामले में समन भेजा है और पूछताछ के लिए 18 अक्टूबर को आने को कहा है। एनसीपी वैसे प्रफुल्ल पटेल पर लग रहे आरोपों से इनकार कर चुकी है।

Praful Patel on reports his name in a land deal related to Iqbal Mirchi says have no connection with him | आरोपों पर प्रफुल्ल पटेल की सफाई, 'इकबाल मिर्ची से कोई कनेक्शन नहीं, समन मिला तो जाएंगे ईडी के पास'

लैंड डील पर प्रफुल्ल पटेल की सफाई (एएनआई)

Highlightsइकबाल मिर्ची से जुड़ी कथित लैंड डील पर प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी सफाई प्रफुल्ल पटेल ने साथ ही कहा कि अगर ईडी उन्हें पूछताछ के लिए बुलाती है तो वे जाएंगे

पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े उन आरोपों से इनकार किया जिसमें कहा गया है कि उन्होंने गैंगस्टर इकबाल मिर्ची की संपत्ति के साथ कथित 'हेराफेरी' के साथ सौदा किया। पटेल ने कहा कि संपत्ति के दस्तावेज दिखाते हैं कि लेनदेन साफ-सुथरा और पारदर्शी है।

पटेल ने कहा उनके परिवार के पास कोई ऐसी प्रॉपर्टी नहीं है जो इकबाल मिर्ची से जुड़ी हो। प्रफुल्ल पटेल ने मुंबई में पत्रकारों से कहा, 'हम न सीजे प्रॉपर्टी (Ceejay Property) देखते हैं और नहीं इसके इंचार्ज ही हैं।' बता दें कि इकाबल मिर्ची की मौत 2013 में हो गई थी। वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का करीबी था।

इससे पहले ये रिपोर्ट आई थी कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इकबाल मोहम्मद मेमन उर्फ इकबाल मिर्ची से जुड़े कम से कम 35 संपत्तियों की कुर्की की योजना बना रहा है। ईडी का दावा है कि प्रफुल्ल पटेल द्वारा संचालित एक कंपनी 'मिलिनियम डेवलपर्स' ने मुंबई के सीजे हाउस में से दो फ्लोर मिर्ची की पत्नी हाजरा इकबाल को 2007 में ट्रांसफर किये। यह आरोप है कि जिस जमीन पर सीजे हाउस बिल्डिंग बनी है वह मिर्ची की ही रही है।

ईडी का मानना है कि इस जमीन को 'मिलिनियम डेवलपर्स' को संदेहास्पद तरीके से बेचा गया। बहरहाल, पटेल ने इस बात से इनकार किया कि उनका मिर्ची से कभी कोई संबंध रहा है। प्रफुल्ल पटेल ने कहा, 'मीडिया में जो दस्तावेज लीक हुए हैं उसे लेकर काल्पनिक बातें कही जा रही हैं। जाहिर है आपके पास ऐसे दस्तावेज हैं जो मेरी नजरों से कभी गुजरा ही नहीं।'

'नहीं मिला ईडी से कोई समन'

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि उन्हें फिलहाल इस संबंध में ईडी से कोई समन नहीं मिला है। बकौल प्रफुल्ल पटेल, 'मुझे कोई नोटिस या समन नहीं मिला है। अगर नोटिस मिलता है तो मैं खुद ईडी के पास जाऊंगा।' 

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार ईडी ने प्रफुल्ल पटेल को इस मामले में समन भेजा है और पूछताछ के लिए 18 अक्टूबर को आने को कहा है।  बता दें कि एनसीपी भी प्रफुल्ल पटेल पर लग रहे आरोपों से इनकार कर चुकी है।

एनसीपी का कहना है, 'प्रफुल्ल पटेल के परिवार ने इस जमीन को जिस पर सीजे हाउस बना है, उसे 1963 में ग्वालियर के महाराजा से खरीदा था। 1978 से 2005 के बीच यह जमीन सह-मालिकों के बीच झगड़े के कारण कोर्ट रिसिवर के साथ था। इस दौरान तब की बिल्डिंग के पीछे कुछ लोगों द्वारा गैरकानूनी रूप से कब्जा जमा लिया गया था। हाई कोर्ट के आदेश के बाद जब प्रफुल्ल पटेल के परिवार ने फिर से बिल्डिंग को विस्तार दिया तो इन लोगों को तीसरे फ्लोर पर स्थानांतरित किया गया।'

ईडी के अनुसार मिर्ची के परिवार के पास कम से कम 26 प्रॉपर्टी यूके और यूएई में हैं। साथ ही 9 संपत्ति भारत में भी हैं। 

Web Title: Praful Patel on reports his name in a land deal related to Iqbal Mirchi says have no connection with him

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे