भोपाल, 18 जून: जापान के पश्चिमी शहर ओसाका में आए भीषण भूकंप में नौ वर्षीय बच्ची सहित कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। सरकारी प्रसारक ‘एनएचके ’ और निजी चैनल ‘असाही ’ की खबर के अनुसार कई लोगों के मारे जाने की आशंका है।
समाचार एजेंसी ‘क्योदो’ के अनुसार ओसाका के उत्तर में स्थित स्विमिंग पूल परिसर में दीवार गिरने से नौ वर्षीय एक बच्ची वहां फंस गई थी। स्थानीय पुलिस का कहना है वह इन खबरों की पुष्टि नहीं कर सकते हैं।
वहीं फॉक्स न्यूज के अनुसार भुकंप में अब तक 3 लोग जान गवा चुके हैं। जबकि 40 लोग घायल है। जापानी अखबारों के मुताबिक यह भुकंप आज सुबह करीब 7ः58 पर आया।
ग्वाटेमाला में 5.6 तीव्रता का भूकंप, जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं
ग्वाटेमाला में भूकंप का तेज झटका आया है , रिक्टर स्केल पर जिसकी तीव्रता 5.6 मापी गई है। हालांकि अभी जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।
भूकंप के झटकों से कांपी असम की जमीन, ऑफिस और घरों से बाहर निकले लोगअमेरिका के भूगर्भीय सर्वे के मुताबिक रविवार रात भूतल से 99 किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया। गहराई अधिक होने के कारण इसका असर थोड़ा कम रहा। इसका केंद्र मध्य अमेरिकी देश की राजधानी ग्वाटेमाला सिटी से 53 किमी दूर था।