नंदीग्राम में दिखे पोस्टरों में ममता बनर्जी को ''बाहरी'' बताया गया

By भाषा | Updated: March 10, 2021 16:24 IST2021-03-10T16:24:28+5:302021-03-10T16:24:28+5:30

Posters seen in Nandigram termed Mamata Banerjee as "outsider" | नंदीग्राम में दिखे पोस्टरों में ममता बनर्जी को ''बाहरी'' बताया गया

नंदीग्राम में दिखे पोस्टरों में ममता बनर्जी को ''बाहरी'' बताया गया

नंदीग्राम (पश्चिम बंगाल) पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में बुधवार को ऐसे पोस्टर दिखाई दिये जिनमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ''बाहरी'' बताया गया है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी नंदीग्राम से ही विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं और आज उन्होंने इस सीट से नामांकन दाखिल किया है।

विधानसभा क्षेत्र में लगे पोस्टरों पर बांग्ला भाषा में 'नंदीग्राम-मेदिनीपुर भूमिपुत्र को चाहता है, किसी बाहरी को नहीं' लिखा है।'

बनर्जी के सामने इस सीट से भाजपा की ओर से शुभेंदु अधिकारी मैदान में हैं। अधिकारी कुछ समय पहले ही टीएमसी छोड़ भाजपा में शामिल हुए थे। नंदीग्राम सीट पर एक अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान होगा।

बनर्जी जब भी भाजपा को ''बाहरी लोगों'' की पार्टी कहकर निशाना साधती हैं तब अधिकारी अकसर खुद को भूमिपुत्र बताते हैं।

अधिकारी यह भी ऐलान कर चुके हैं कि अगर उन्होंने चुनाव में बनर्जी को 50 हजार वोटों से नहीं हराया तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Posters seen in Nandigram termed Mamata Banerjee as "outsider"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे