अश्लील फिल्म मामला: दो आरोपियों के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी

By भाषा | Updated: September 21, 2021 22:43 IST2021-09-21T22:43:27+5:302021-09-21T22:43:27+5:30

Pornographic film case: Look-out notice issued against two accused | अश्लील फिल्म मामला: दो आरोपियों के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी

अश्लील फिल्म मामला: दो आरोपियों के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी

मुंबई, 21 सितंबर मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने अश्लील फिल्म मामले में दो फरार आरोपियों के खिलाफ लुक-आउट नोटिस जारी किया है। इस मामले में कारोबारी राज कुंद्रा कथित रूप से शामिल हैं।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव और प्रदीप बख्शी के खिलाफ रविवार को नोटिस जारी किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि बख्शी कथित तौर पर सीधे कुंद्रा से जुड़ा है, जबकि ठाकुर भी मामले में वांछित है। उन्होंने बताया कि मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया है।

कुंद्रा पर अश्लील फिल्मों का निर्माण करने और वितरण करने का आरोप है। वह करीब दो महीने जेल में बिताने के बाद सोमवार को जमानत पर रिहा हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pornographic film case: Look-out notice issued against two accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे