लाइव न्यूज़ :

जनसंख्या नियंत्रण कानूनः भाजपा के मांग को सीएम नीतीश ने ठुकराया, कहा-बिहार में इस कानून की कोई जरूरत नहीं

By एस पी सिन्हा | Updated: August 10, 2021 20:40 IST

Population control law: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग पर मंगलवार को कहा ‘‘जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अगर कोई व्यक्ति अपनी बातों को सामने रखता है तो इससे मुझे कोई मतलब नहीं है, हम अपना काम बता सकते हैं.’’

Open in App
ठळक मुद्देपति-पत्नी में अगर पत्नी पढ़ी-लिखी है तो प्रजनन दर कम है.बिहार में प्रजनन दर चार प्रतिशत से भी अधिक थी.अब घटकर तीन प्रतिशत से भी कम रह गई है.

Population control law: बिहार की राजनीति आये दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर गर्मायी रहती है. इस बीच जनसंख्या नियंत्रण कानून का मामला एक बार फिर से गर्मा गया है.

 

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में इस कानून की कोई जरूरत नहीं है, अगर कोई राज्य इसे लागू करता है, तो हमें इससे कोई मतलब नहीं है. बता दें कि भाजपा कोटे से मंत्री नीरज कुमार बबलू ने सरकार से जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की थी. नीतीश कुमार ने कहा कि कोई क्या करता है, इससे मुझे कोई मतलब नहीं है.

बिहार में जनसंख्या कानून की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार में हम पहले से इसको रोकने को लेकर काम कर रहे हैं. पहले बिहार में प्रजनन दर चार फीसदी था, जो अब तीन फीसदी पर पहुंच गया है और आने वाले समय में यह दो फीसदी पर आ जाएगा. उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए कानून अपनी जगह है.

शिक्षा से हमने जनसंख्या को नियंत्रित करने में सफलता पाई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर काम किया जा रहा है. पहले यहां कितना ज्यादा प्रजनन दर था? इसका अध्ययन किया गया और पाया गया कि जिस परिवार में पत्नी पढी होंगी तो प्रजनन दर घटेगा. हमलोग उसी पर चल रहे हैं.

जनसंख्या नियंत्रण के लिए उन्होंने जागरूकता बढाने की बात कही. उन्होंने यह भी कहा कि, जागरूकता से जनसंख्या नियंत्रण में बडा बदलाव आ सकता है.  वहीं, स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की तुलना में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था काफी सुधरी है. पहले के मुकाबले अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है.

उन्होंने कहा कि पहले जो लोग अस्पताल इलाज कराने पहुंचते थे उन्हें काफी परेशानी होती थी, लेकिन आज मोबाइल के जरिये ही लोगों को कई व्यवस्थाएं मिल गई हैं. नीतीश ने कोरोना के दौरान भी बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए अस्पतालों में तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई गई.

टीकाकरण को लेकर सरकार पूरी तरफ सजग है. मुख्यमंत्री ने टीकाकरण में सहयोग करने के लिए केंद्र सरकार को भी धन्यवाद दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य से बाहर इलाज कराने के दौरान कोरोना से हुई मौत पर भी मुआवजा मिलेगा. उन्होंने कहा कि बिहार के निवासी कोरोना का इलाज कराने दूसरे राज्य जाते हैं और वहां उनकी मौत होती है, तो उनके परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए. 

इससे पहले भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि जाति आधारित जनगणना से पहले जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बनना चाहिए. बिहार में भी पहले जनसंख्या नियंत्रण को लेकर कानून बनना चाहिए.

उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती आबादी से पृथ्वी का बोझ बढ़ता जा रहा है. पहले इसे नियंत्रित करने को लेकर सार्थक पहल होनी चाहिए. नीरज ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली का मनुष्य के जीवन में बड़ा महत्व है. इससे हम प्रकृति के कोप से तो बचते ही हैं, धरती को भी ऑक्सीजन मिलने का आधार प्राप्त होता है. उन्होंने कहा कि धरती का बोझ कम करने के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी है.

टॅग्स :नीतीश कुमारपटनायोगी आदित्यनाथभारतीय जनता पार्टीकांग्रेसवर्ल्ड पापुलेशन डे
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट