अगर यहां जनसंख्या नियंत्रण नहीं हुआ तो यहां भी तालिबानी पैदा होंगे, बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने दिया विवादित बयान

By एस पी सिन्हा | Published: August 28, 2021 06:51 PM2021-08-28T18:51:11+5:302021-08-28T18:53:26+5:30

वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार ने जातीय जनगणना के सवाल पर कहा कि "जातिगत जनगणना लोगों की अपनी-अपनी पसंद है.

population control is not done here Taliban will be born here too Bihar's Minister Neeraj Kumar Bablu controversial statement | अगर यहां जनसंख्या नियंत्रण नहीं हुआ तो यहां भी तालिबानी पैदा होंगे, बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बबलू ने दिया विवादित बयान

देश में सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए.

Highlightsजातीय जनगणना से पहले देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए.देश में तेजी से जनसंख्या विस्फोट हुआ है. धरती जनसंख्या विस्फोट के कारण दबती जा रही है.

पटनाः अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरी दुनिया में फैली सनसनी के बीच बिहार सरकार में भाजपा कोटे से मंत्री बने नीरज कुमार बबलू ने कहा है कि भारत का हाल भी अफगानिस्तान जैसा ही होने वाला है. अगर यहां जनसंख्या नियंत्रण नहीं हुआ तो यहां भी तालिबानी पैदा होंगे.

वन पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार ने जातीय जनगणना के सवाल पर कहा कि "जातिगत जनगणना लोगों की अपनी-अपनी पसंद है. लेकिन मेरा मानना है कि जातीय जनगणना से पहले देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए. बिहार में और इस देश में तेजी से जनसंख्या विस्फोट हुआ है. यह धरती जनसंख्या विस्फोट के कारण दबती जा रही है.

इसलिए देश में सबसे पहले जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए. उसके बाद जातीय जनगणना होते रहेगी. उन्होंने कहा कि अगर भारत में जनसंख्या का यही हाल रहा तो हमारे देश में भी तालिबानी ताकत सिर उठाएगी. भारत का हाल अफगानिस्तान जैसा हो सकता है. इसलिए सबसे पहले इस देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनना चाहिए, उसके बाद जो जनगणना करना है, सरकार करे.

हमें कोई आपत्ति नहीं है. यहां बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून अपनी जगह है और जो राज्य इसमें कुछ करना चाहें, यह उनका अपना अधिकार है. हमलोगों ने बिहार में जनसंख्या नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए शुरू से इसका आकलन किया. अगर पत्नियां पढ़ी होंगी तो प्रजनन दर अपने आप घटेगी. हमलोग इसी पर चल रहे हैं.

Web Title: population control is not done here Taliban will be born here too Bihar's Minister Neeraj Kumar Bablu controversial statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BJPBJPपटना