चुनाव आयोग के वर्चुअल प्रचार के आदेश पर गर्म हुई राजनीति, अदालत में जा सकता है मामला

By शीलेष शर्मा | Updated: January 9, 2022 18:16 IST2022-01-09T18:16:25+5:302022-01-09T18:16:25+5:30

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी सहित कुछ अन्य दल अब कानूनी विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं कि चुनाव आयोग के इस फैसले को क्या अदालत में चुनौती दी जा सकती है, क्योंकि चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया है। 

Politics heated up on the order of Election Commission's virtual campaign | चुनाव आयोग के वर्चुअल प्रचार के आदेश पर गर्म हुई राजनीति, अदालत में जा सकता है मामला

चुनाव आयोग के वर्चुअल प्रचार के आदेश पर गर्म हुई राजनीति, अदालत में जा सकता है मामला

HighlightsEC के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी ले रही कानूनी विशेषज्ञों से रायसपा प्रमुख अखिलेश यादव पहले ही उठा चुके हैं इसपर सवाल

नई दिल्ली: चुनाव आयोग द्वारा रैलियों ,रोड शो और जन सभाओं पर प्रतिबंध लगा कर वर्चुअल प्रचार करने के आदेश को लेकर भाजपा छोड़ सभी राजनैतिक दल नाखुश हैं। उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी सहित कुछ अन्य दल अब कानूनी विशेषज्ञों से राय ले रहे हैं कि चुनाव आयोग के इस फैसले को क्या अदालत में चुनौती दी जा सकती है, क्योंकि चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया है। 

समाजवादी पार्टी का तर्क है कि प्रतिबंध 15 जनवरी तक ही क्यों, सभी सात चरणों के मतदान तक प्रतिबंध क्यों नहीं। कांग्रेस ने भी चुनाव आयोग के इस फ़ैसले की आलोचना करते हुए आशंका व्यक्त की है कि आयोग ने भाजपा को मदद पहुंचाने के लिए यह फैसला किया है और फ़ैसले के तार गृहमंत्री अमित शाह से जुड़े हैं। 

पार्टी के एक महासचिव ने दलील दी है कि भाजपा को सोशल मीडिया और समाचार टीवी चैनलों पर फ़र्ज़ी खबरें चलवाकर झूठा प्रचार कराने में महारथ हांसिल है। टेक फॉग के ज़रिये भाजपा का आई टी सेल जो कुछ कर रहा है वह किसी से छिपा नहीं है। इसी सोशल मीडिया के ज़रिये मोदी चुनाव जीतते आये हैं। 

सूत्रों से मिली ख़बरों के अनुसार अडानी समूह ने कई वर्षों से एक आई टी केंद्र गुजरात और मुंबई में बना रखा है जहां पेशेवर इंजीनियर भाजपा के लिए प्रचार की सामिग्री तैयार कर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव यह सवाल पहले ही उठा चुके हैं कि सभी दलों को बराबरी का अवसर देने की व्यवस्था चुनाव आयोग सुनिश्चित करे।

Web Title: Politics heated up on the order of Election Commission's virtual campaign

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे