गोवंश तस्करी में संलिप्त होने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 19, 2020 04:00 PM2020-11-19T16:00:35+5:302020-11-19T16:00:35+5:30

Policeman arrested for involvement in cow smuggling | गोवंश तस्करी में संलिप्त होने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

गोवंश तस्करी में संलिप्त होने के आरोप में पुलिसकर्मी गिरफ्तार

बलिया, 19 नवंबर उत्तर प्रदेश में बलिया जिले की पुलिस लाइन में तैनात एक पुलिसकर्मी को गोवंशीय पशुओं की तस्करी में संलिप्त होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बृहस्पतिवार को एक बयान में बताया कि कि बलिया पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल दीपनारायण पासवान को गोवंशीय पशुओं की तस्करी में संलिप्त होने के आरोप में देवरिया जिले की मइल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में जनपद देवरिया में अभियोग पंजीकृत है।

उन्होंने बताया कि उक्त आरक्षी को निलंबित भी कर दिया गया है तथा विभागीय कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उन पांच अन्य पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर किया गया है जिनकी ड्यूटी पिकेट में थी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा मऊ जिले की सीमा से संलग्न थानों के पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच कराई जा रही है तथा लाइन हाजिर किये गये कर्मचारियों समेत समस्त पुलिसकर्मियों की संलिप्तता के विषय में बलिया के अपर पुलिस अधीक्षक से जांच कराई जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Policeman arrested for involvement in cow smuggling

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे