पुलिस ने 16 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की
By भाषा | Updated: March 4, 2021 17:41 IST2021-03-04T17:41:55+5:302021-03-04T17:41:55+5:30

पुलिस ने 16 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की
बांदा (उप्र), चार मार्च उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की पुलिस ने 16 अपराधियों के खिलाफ गिरोह बंद अधिनियम (गैंगस्टर) के तहत की कार्रवाई की है और उनकी दो करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की चल-अचल संपत्ति जब्त की है।
बांदा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले के 16 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है और उनकी दो करोड़ रुपये से ज्यादा मूल्य की उनकी चल-अचल संपत्ति जब्त की गई।
उन्होंने बताया, ‘‘इसी प्रकार जिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने गुंडा अधिनियम के तहत ऐसे 70 अपराधियों को छह माह के लिए जिला बदर (जिले से बाहर रहना) करने का आदेश दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।