पाकुड़ में पुलिस ने विस्फोटक लदे दो वाहन जब्त किये
By भाषा | Updated: August 11, 2021 01:07 IST2021-08-11T01:07:09+5:302021-08-11T01:07:09+5:30

पाकुड़ में पुलिस ने विस्फोटक लदे दो वाहन जब्त किये
पाकुड़, 10 अगस्त झारखंड में पाकुड़ जिला पुलिस ने मंगलवार देर शाम विस्फोटक से लदे दो वाहनों को जब्त किया तथा दोनों वाहनों के चालकों को हिरासत में ले लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जब्त दोनों वाहनों में विस्फोटक पदार्थ लदे हुए हैं और पुलिस दोनों वाहनों के चालकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों ने बताया कि दोनों वाहन पश्चिम बंगाल के मल्लारपुर से विस्फोटक पदार्थ लेकर महेशपुर के सोनारपड़ा जांच चौकी पार करते हुए साहिबगंज जिला जा रहे थे।
उनके मुताबिक, इसी दौरान जांच चौकी पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी खुदीराम हेम्बरम एवं चौकीदारों ने वाहनों को रोका और इसकी सूचना महेशपुर थाने को दी।
इस संबंध में थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों वाहनों को जब्त कर महेशपुर थाना लाया गया है एवं मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि वाहनों में किस तरह का विस्फोटक लदा हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।