महासमुंद, 14 जून छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले की पुलिस ने एक ट्रक से लगभग 2.20 करोड़ रूपए का 11 क्विंटल गांजा जब्त किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
महासमुंद के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले की पुलिस ने छत्तीसगढ़ और उड़ीसा की सीमा पर स्थित टेमरी नाका से एक ट्रक में 11 क्विंटल गांजा जब्त किया है। गांजे की कीमत दो करोड़ 20 लाख रूपए है। पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी देवेन्द्र सिंह और गुड्डु को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को मुखबिर से सूचना मिली की अवैध मादक पदार्थ की एक बड़ी खेप महासमुंद होते हुए उत्तर प्रदेश और दिल्ली की ओर जाने वाली है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस दल तैनात किया गया और वाहनों की जांच शुरू की गई। इस दौरान सूचना मिली कि गांजा से भरा एक ट्रक महासमुंद की ओर जा रहा है। बाद में पुलिस दल ने ट्रक को टेमरी नाका के पास घेराबंदी कर रोक लिया तथा वाहन की तलाशी शुरू की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन में सवार दो व्यक्तियों देवेन्द्र सिंह और गुड्डु से पूछताछ की गई तब उन्होंने गोलमोल जवाब दिया। बाद में जब वाहन की तलाशी ली गई तब उसमें कटहल के नीचे भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बोरियों में भरा हुआ 10-10 किलोग्राम के पैकेट में कुल 1100 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह मादक पदार्थ को उड़ीसा से उत्तर प्रदेश लेकर जा रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।