उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने लड़की का अधजला शव बरामद किया
By भाषा | Updated: August 17, 2021 21:20 IST2021-08-17T21:20:00+5:302021-08-17T21:20:00+5:30

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पुलिस ने लड़की का अधजला शव बरामद किया
उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के एक गांव में पुलिस ने श्मशान स्थल पर चिता से 17 साल की एक किशोरी का अधजला शव बरामद किया है। बताया जा रहा है कि लड़की का किसी से प्रेम प्रसंग था जो उसके परिवार वालों को पसंद नहीं था जिसके चलते उन्होंने पीट-पीट कर लड़की की हत्या कर दी। लड़की के पिता और परिवार वालों द्वारा कथित तौर पर उसकी हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। मृतका के परिजन उसके शव को भोपा पुलिस थानांतर्गत इलाके में करहेड़ा गांव में स्थित श्मशान स्थल पर जलाने के लिए ले गए थे। भोपा पुलिस थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद मृतका के पिता तथा एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने अधजली लाश बरामद की। चतुर्वेदी ने कहा कि शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एक अन्य घटना में शामली जिले के कबरौत गांव में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया जिस पर गोली लगने के घाव के निशान मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि शव के पास एक पिस्तौल भी बरामद की गई। उन्होंने कहा कि शव को पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।