आगरा में लापता सेल्समेन का शव पुलिस ने किया बरामद
By भाषा | Updated: August 8, 2021 23:43 IST2021-08-08T23:43:57+5:302021-08-08T23:43:57+5:30

आगरा में लापता सेल्समेन का शव पुलिस ने किया बरामद
आगरा (उप्र), आठ अगस्त पुलिस को आगरा में छह दिन से लापता सेल्स मैनेजर का शव रविवार को ट्रांसपोर्टनगर की झाड़ियों में मिला।
पुलिस ने बताया कि थाना एत्माद्दौला क्षेत्र निवासी सुनील कुमार शर्मा एक ऑटोमोबाइल कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर तैनात था। वह दो अगस्त से लापता था और उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट थाना एत्माद्दौला में दर्ज करायी गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि सुनील अपने घर से गांधीनगर निवासी अजय के घर गया था लेकिन वह वहां से बाहर निकलता नहीं दिखा। पुलिस अजय के घर पहुंची, लेकिन तब तक अजय अपनी पत्नी मोना से साथ फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस ने दह लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया।
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात मोना को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने रविवार सुबह शव बरामद कर लिया। मोना ने पुलिस को बताया कि सात साल पहले वह और अजय उर्फ डकैत सुनील के घर किराये पर रहते थे और तभी से उनकी पहचान थी।
पुलिस के अनुसार मोना और अजय ने मिलकर सुनील की हत्या की है। इस बीच, थाना एत्माद्दौला निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।