पुलिस ने 550 ग्राम ब्राउन शुगर व, 34 लाख रुपये नकद बरामद किए

By भाषा | Updated: July 14, 2021 15:32 IST2021-07-14T15:32:59+5:302021-07-14T15:32:59+5:30

Police recovered 550 grams of brown sugar and Rs 34 lakh in cash | पुलिस ने 550 ग्राम ब्राउन शुगर व, 34 लाख रुपये नकद बरामद किए

पुलिस ने 550 ग्राम ब्राउन शुगर व, 34 लाख रुपये नकद बरामद किए

भुवनेश्वर, 14 जुलाई पुलिस ने ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक मकान से बुधवार को 550 ग्राम ब्राउन शुगर (एक प्रकार का मादक पदार्थ) और 34 लाख रुपये नकद बरामद किए।

पुलिस आयुक्त सौमेंद्र प्रियदर्शी ने पत्रकारों को बताया कि इस संबंध में एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए मादक पदार्थ की कीमत 55 लाख रुपये है।

पुलिस आयुक्तालय की नार्कोटिक शाखा ने एक खुफिया सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ केसुरा इलाके में एक मकान पर छापा मारा और वहां से ब्राउन शुगर के पैकेट और 34,80,000 रुपये नकद बरामद किए। बताया जा रहा है कि राज्य में पहली बार इतनी बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर की बरामदगी हुयी है।

उन्होंने बताया कि छापे के दौरान एक कार और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी है। अभी तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन महिला का पति फरार हो गया।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्ति के साथ ही फरार शख्स बालासोर जिले के एक गिरोह से जुड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police recovered 550 grams of brown sugar and Rs 34 lakh in cash

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे