हैदरपुरा मुठभेड़ पर पुलिस की प्रेस वार्ता 'पुरानी कहानी' की पुनरावृत्ति: पीएजीडी

By भाषा | Updated: December 28, 2021 21:34 IST2021-12-28T21:34:17+5:302021-12-28T21:34:17+5:30

Police press briefing on Haiderpura encounter a repeat of 'old story': PAGD | हैदरपुरा मुठभेड़ पर पुलिस की प्रेस वार्ता 'पुरानी कहानी' की पुनरावृत्ति: पीएजीडी

हैदरपुरा मुठभेड़ पर पुलिस की प्रेस वार्ता 'पुरानी कहानी' की पुनरावृत्ति: पीएजीडी

श्रीनगर, 28 दिसंबर गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) ने मंगलवार को कहा कि हैदरपुरा में हुई मुठभेड़ पर पुलिस की प्रेस वार्ता केवल ‘‘पुरानी कहानी’’ की पुनरावृत्ति है और इसने घटना की न्यायिक जांच की मांग की।

इसने कहा कि लोगों की एक मजबूत धारणा है कि घटना में मारे गए नागरिकों को सुरक्षा बलों द्वारा मानव ढाल बनाया गया था।

पीएजीडी के प्रवक्ता मोहम्मद यूसुफ तारिगामी ने एक बयान में कहा, ‘‘ पिछले महीने हैदरपुरा की दुखद घटना के बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस की आज की प्रेस वार्ता पुरानी कहानी की पुनरावृत्ति है। यह चौंकाने वाली इस घटना की कोई वस्तुनिष्ठ तस्वीर भी पेश नहीं करती है।’’

उन्होंने कहा कि बयान एक ‘‘मनगढ़ंत कहानी’’ प्रतीत होता है। उन्होंने कहा, ‘‘पीएजीडी का दृढ़ विश्वास है कि एक विश्वसनीय न्यायिक जांच से कम कुछ संदेह दूर होंगे। प्रशासन को बिना किसी देरी के समयबद्ध न्यायिक जांच का आदेश देना चाहिए।’’

डीआईजी सुजीत के सिंह की अध्यक्षता में पुलिस के विशेष जांच दल ने मंगलवार को हैदरपुरा हत्याकांड में सुरक्षा बलों द्वारा किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया।

गौरतलब है कि 15 नवंबर को श्रीनगर के हैदरपुरा में एक पाकिस्तानी आतंकवादी और तीन अन्य व्यक्ति मारे गए थे और पुलिस ने दावा किया था कि सभी मारे गए लोगों के आतंकवाद से संबंध थे। हालांकि, तीनों के परिवारों ने दावा किया था कि वे निर्दोष थे और उन्होंने कथित तौर पर किसी साजिश की आशंका जाहिर की थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच का आदेश दिया था।

पीएजीडी कश्मीर में मुख्यधारा के पांच राजनीतिक दलों का एक समूह है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police press briefing on Haiderpura encounter a repeat of 'old story': PAGD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे