तमिलनाडु में पुलिस अधिकारी का गैर चुनाव पद पर तबादला

By भाषा | Updated: March 31, 2021 01:29 IST2021-03-31T01:29:19+5:302021-03-31T01:29:19+5:30

Police officer transferred to non-election post in Tamil Nadu | तमिलनाडु में पुलिस अधिकारी का गैर चुनाव पद पर तबादला

तमिलनाडु में पुलिस अधिकारी का गैर चुनाव पद पर तबादला

नयी दिल्ली, 30 मार्च निर्वाचन आयोग ने तमिलनाडु के तिरूचिरापल्ली जिले के पुलिस आयुक्त का तबादला राज्य पुलिस मुख्यालय में गैर चुनाव पद पर कर दिया है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को दिए एक निर्देश में आयोग ने कहा कि कुछ राजनीतिक प्रतिनिधियों द्वारा सरकारी अधिकारियों को व्यापक पैमाने पर कथित रूप से रिश्वत दिए जाने का मामला संज्ञान में आया है।

पत्र में कहा गया है कि शुरुआती रिपोर्ट और जानकारी के आधार पर, आयोग ने कुछ पुलिस अधिकारियों द्वारा कर्तव्य में गंभीर लापरवाही का मामला पाया है।

आयोग ने कहा कि तिरूचिरापल्ली जिले के पुलिस आयुक्त आईजीपी जे लोगनाथन का राज्य पुलिस मुख्यालय में गैर चुनाव पद पर तबादला कर दिया जाएगा।

आयोग ने कहा कि गोल्डन रॉक रेंज और कानून एवं व्यवस्था के एसीपी तमिलमारन को कर्तव्य में गंभीर लापरवाही के लिए निलंबित किया जाएगा और उन्हें तत्काल डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध किया जाएगा।

तमिलनाडु में छह अप्रैल को मतदान होना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police officer transferred to non-election post in Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे