भरतपुर में थानाधिकारी व रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 28, 2021 23:10 IST2021-06-28T23:10:19+5:302021-06-28T23:10:19+5:30

भरतपुर में थानाधिकारी व रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर, 28 जून राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने सोमवार को भरतपुर जिले में एक थानाधिकारी व उनकी रीडर को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपये की कथित रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि थाना गोपालगढ़ के थानाधिकारी, पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र सिंह व उनकी रीडर कांस्टेबल सोनिया को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।
परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे में मदद करने की एवज में थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह द्वारा अपनी रीडर सोनिया के माध्यम से 10 लाख रूपये रिश्वत मांगकर परेशान किया जा रहा है।
एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर सोमवार को आरोपी थानाधिकारी सिंह व रीडर सोनिया को परिवादी से 1 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपियों ने शिकायत के सत्यापन के दौरान परिवादी से दो हजार रुपये रिश्वत के रूप में प्राप्त कर लिये थे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।