CAA: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र निकालना चाहते थे जुलूस, पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

By भाषा | Published: December 18, 2019 06:07 AM2019-12-18T06:07:26+5:302019-12-18T06:07:26+5:30

संशोधित नागरिकता अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के समर्थन में विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा आज मुख्य गेट से रविदास गेट तक जुलूस के रूप में पद यात्रा किया जाना प्रस्तावित था।

Police issued notice to Kashi Hindu University students not to take out procession | CAA: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र निकालना चाहते थे जुलूस, पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

CAA: नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के छात्र निकालना चाहते थे जुलूस, पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

Highlightsपुलिस ने नोटिस का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी है। शहर में धारा 149 सीआरपीसी लागू है।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रों को पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 149 के तहत विश्वविद्यालय परिसर के बाहर जुलूस नहीं निकालने के लिए नोटिस जारी किया है। पुलिस ने नोटिस का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी है।

संशोधित नागरिकता अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के समर्थन में विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा आज मुख्य गेट से रविदास गेट तक जुलूस के रूप में पद यात्रा किया जाना प्रस्तावित था।

यह मामला संज्ञान में आते ही लंका थाना प्रभारी भारत भूषण तिवारी ने छात्रों को हिदायत देते हुए विश्वविद्यालय परिसर के बाहर जुलूस नहीं निकालने का नोटिस जारी किया। तिवारी ने बताया, ‘‘ शहर में धारा 149 सीआरपीसी लागू है।

इस वजह से कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसे देखते हुए छात्रों को विश्वविद्यालय परिसर के बाहर जुलूस नहीं निकालने के लिए कहा गया है। यदि छात्र जुलूस निकालते हैं तो उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।’’

Web Title: Police issued notice to Kashi Hindu University students not to take out procession

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे