दिल्ली में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गुरुद्वारे तक ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की

By भाषा | Published: December 2, 2021 08:09 PM2021-12-02T20:09:53+5:302021-12-02T20:09:53+5:30

Police in Delhi arranged a bus to take the protesters to the Gurudwara | दिल्ली में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गुरुद्वारे तक ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की

दिल्ली में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गुरुद्वारे तक ले जाने के लिए बस की व्यवस्था की

नयी दिल्ली, दो दिसंबर दिल्ली में बृहस्पतिवार को गुरुद्वारा बंगला साहिब में मत्था टेकने जा रहे निहंगों समेत 70 प्रदर्शनकारी किसानों को बीच रास्ते में पुलिसकर्मियों ने रोक लिया और बाद में पुलिस द्वारा एक बस का प्रबंध कर उसमें उन्हें गुरुद्वारे ले जाया गया। इस समूह में बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे जो पिछले साल नवंबर से सिंघू बॉर्डर पर शिविर लगाए हैं।

पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने अपने घर वापस जाने से पहले दिल्ली के गुरुद्वारा बंगला साहिब जाने का निर्णय लिया था। दिल्ली में जैसे ही वे अपने वाहनों से जा रहे थे उन्हें मुकरबा चौक पर रोक लिया गया लेकिन बाद में अनुमति दी गई और पुलिस द्वारा एक बस का प्रबंध कर उसमें उन्हें गुरुद्वारे तक ले जाया गया। पुलिस ने कहा कि पुलिस मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद यह फैसला किया गया कि निहंगों और प्रदर्शनकारियों के लिए परिवहन की व्यवस्था की जाए क्योंकि वे मत्था टेकने जा रहे थे और इसमें कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं था।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) बिजेंद्र कुमार यादव ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन को समाप्त करने से पहले अंतिम समय में निर्णय लिया कि वे गुरुद्वारा बंगला साहिब जाएंगे।

यादव ने कहा, “चूंकि हम उन्हें मुकरबा चौक से आगे नहीं जाने दे सकते थे इसलिए निर्णय लिया गया कि उन्हें अनुमति लेनी होगी और जैसे ही उन्हें अनुमति मिल गई हमने उन्हें सरकारी बसों में बिठाकर व्यवस्थित रूप से ले जाने का निर्णय लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police in Delhi arranged a bus to take the protesters to the Gurudwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे