पंजाब में पुलिस ने प्रदर्शनकारी स्कूली शिक्षकों पर आंसू गैस के गोले दागे, पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया

By भाषा | Updated: July 6, 2021 16:58 IST2021-07-06T16:58:54+5:302021-07-06T16:58:54+5:30

Police fired tear gas, used water cannons at protesting school teachers in Punjab | पंजाब में पुलिस ने प्रदर्शनकारी स्कूली शिक्षकों पर आंसू गैस के गोले दागे, पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया

पंजाब में पुलिस ने प्रदर्शनकारी स्कूली शिक्षकों पर आंसू गैस के गोले दागे, पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया

चंडीगढ़, छह जुलाई पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के आधिकारिक आवास तक पहुंचने के लिए चंडीगढ़-मोहाली सीमा पर लगाए गए बैरिकेड तोड़ने की कोशिश करने वाले स्कूली शिक्षकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया।

अपनी सेवाओं को नियमित करने की मांग को लेकर अस्थाई शिक्षक पिछले कई दिनों से मोहाली में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड भवन के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

अस्थाई शिक्षक संघ के बैनर तले उन्होंने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास को घेरने की योजना बनाई थी।

जब महिलाओं सहित कई प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने बैरिकेड तोड़कर जाने की कोशिश की, तो चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें मुख्यमंत्री आवास की ओर जाने से रोकने के लिए पानी की बौछारें और आंसू गैस के गोले दागे।

प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने दावा किया कि उनमें से कुछ को चोटें आई हैं।

उन्होंने पंजाब सरकार के खिलाफ नारे भी लगाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police fired tear gas, used water cannons at protesting school teachers in Punjab

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे