JNU में 'लव जिहाद' पर फिल्म दिखाए जाने को लेकर हिंसा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 30, 2018 03:02 AM2018-04-30T03:02:01+5:302018-04-30T03:02:01+5:30

पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित कुमार पांडेय ने कुछ विद्यार्थियों के विरुद्ध दुर्व्यवहार की शिकायत की था जिसके आधार एक मामला दर्ज किया गया।

Police filed violence against JNU for showing film on 'Love Jihad' | JNU में 'लव जिहाद' पर फिल्म दिखाए जाने को लेकर हिंसा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

JNU में 'लव जिहाद' पर फिल्म दिखाए जाने को लेकर हिंसा, पुलिस ने दर्ज किया मामला

नई दिल्ली, 30 अप्रैल। दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में शुक्रवार की रात को ‘लव जिहाद ’ के विवादास्पद मुद्दे पर एक फिल्म दिखाये जाने को लेकर कथित रुप से हुई हिंसा के सिलसिले में तीन मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस को इस मामले में 13 शिकायतें मिली थीं। उसने इन शिकायतों का विश्लेषण करने के बाद मामले दर्ज किये हैं। 

पुलिस ने बताया कि विश्वविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष मोहित कुमार पांडेय ने कुछ विद्यार्थियों के विरुद्ध दुर्व्यवहार की शिकायत की था जिसके आधार एक मामला दर्ज किया गया। उधर , विश्वविद्यालय के सुरक्षा गार्ड योगेश कुमार की शिकायत पर मोहित कुमार पांडेय के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है । पांडेय ने कथित रुप से योगेश कुमार के पैर पर कार चढ़ा दी थी जिससे उसके पैर में जख्म हो गया। 

तीसरा मामला एक छात्रा की शिकायत पर दर्ज किया गया। उसने चोट पहुंचाने तथा शब्दों एवं हावभाव से शील भंग करने का आरोप लगाया है। ग्लोबल इंडियन फाउंडेशन और जेएनयू के विवेकानंद विचार मंच ने शुक्रवार को ‘ इन द नेम ऑफ लव - मेलानचोली ऑफ गॉड्स ऑन कंट्री ’ का प्रदर्शन रखा था। 

विश्वविद्यालय छात्र संघ और जेंडर सेंसिटाईजेशन कमेटी एगेंस्ट सेक्सुअल हैरासमेंट ने घृणा फैलाने का आरोप लगाते हुए इस फिल्म को दिखाए जाने के दौरान व्यवधान पैदा किया था। 

Web Title: Police filed violence against JNU for showing film on 'Love Jihad'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे