पुलिस ने बेंगलुरु में उपद्रवियों. हिस्ट्रीशीटरों के घरों, केंद्रीय कारागार में छापे मारे
By भाषा | Updated: July 10, 2021 16:17 IST2021-07-10T16:17:16+5:302021-07-10T16:17:16+5:30

पुलिस ने बेंगलुरु में उपद्रवियों. हिस्ट्रीशीटरों के घरों, केंद्रीय कारागार में छापे मारे
बेंगलुरु, 10 जुलाई बेंगलुरु में पुलिस ने उपद्रवियों और हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर और यहां परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में छापे मारे तथा घातक हथियार, अवैध हथियार और नशीले पदार्थों समेत अन्य चीजें जब्त कीं।
पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ बदमाशों को हिरासत में भी लिया। शहर के पुलिस आयुक्त कमल पंत ने बताया, “सुबह विशेष अभियान के तहत, क्षेत्रीय पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) के नेतृत्व में टीमों ने शहर भर में उपद्रवियों और हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर छापे मारे। पुलिस ने 2,000 से ज्यादा घरों पर छापेमारी की और 1,500 बदमाशों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।
छापेमारी के दौरान घातक एवं अवैध हथियार तथा नशीले पदार्थों की जब्ती की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इनके अलावा भूमि दस्तावेज, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और बिना वैध दस्तावेजों वाले वाहनों को जांच एवं प्रमाणन के लिए जब्त कर लिया गया है।
पंत ने कहा, “हिरासत में लिए गए सभी उपद्रवियों की पृष्ठभूमि की भी जांच की जा रही है। अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों को जेल भेजा जाएगा। क्षेत्रीय पुलिस द्वारा बदमाशों के खिलाफ चलाए गए बेहतरीन अभियान की सराहना करता हूं।”
वहीं, केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) के अधिकारियों ने संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) संदीप पाटिल के मार्गदर्शन के तहत जेल में छापेमारी की और तलाश अब भी जारी है।
पाटिल ने ट्वीट किया, “उपद्रवियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए, सीसीबी टीम ने श्वान दस्ते के साथ परप्पना अग्रहारा जेल में सुबह-सुबह छापेमारी की...गांजा, गांजा पीने वाली पाइप, मोबाइल, सिम, चाकू जब्त किए गए...आगे की कार्रवाई की जानी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।