विधायक के कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

By भाषा | Updated: December 18, 2020 00:25 IST2020-12-18T00:25:45+5:302020-12-18T00:25:45+5:30

Police detained Congress workers going to besiege MLA's office | विधायक के कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

विधायक के कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

नोएडा (उप्र),17 दिसंबर कृषि कानूनों के विरोध में भाजपा विधायक पंकज सिंह के कार्यालय का घेराव करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मांग थी कि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि होने के नाते सांसद एवं विधायक किसानों की आवाज को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाएं।

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष शहाबुद्दीन के नेतृत्व में कार्यकर्ता सुबह निठारी तिराहे पर एकत्रित हुए। यहां से पैदल मार्च करते हुए वे भाजपा विधायक पंकज सिंह के कार्यालय की तरफ बढ़ रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें घेरकर हिरासत में ले लिया।

शहाबुद्दीन ने कहा कि देश का किसान कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहा है लेकिन सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रही है।

पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है लेकिन ये लोग इसका उल्लंघन कर रहे थे इसलिए इन्हें हिरासत में लिया गया और सूरजपुर पुलिस लाइन भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police detained Congress workers going to besiege MLA's office

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे