त्रिपुरा में बर्खास्त शिक्षकों के साथ पुलिस की झड़प

By भाषा | Updated: January 27, 2021 19:30 IST2021-01-27T19:30:38+5:302021-01-27T19:30:38+5:30

Police clash with sacked teachers in Tripura | त्रिपुरा में बर्खास्त शिक्षकों के साथ पुलिस की झड़प

त्रिपुरा में बर्खास्त शिक्षकों के साथ पुलिस की झड़प

अगरतला, 27 जनवरी अगरतला में बुधवार को स्कूल के, बर्खास्त किए गए कई शिक्षकों ने मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के सरकारी आवास के बाहर प्रदर्शन किया, जिन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े ।

पिछले साल सरकारी स्कूलों के 10,000 से अधिक शिक्षकों को उच्च न्यायालय के 2014 आदेश के अनुसार बर्खास्त कर दिया गया था। आदेश में कहा गया था कि उनकी भर्ती प्रक्रिया दोषपूर्ण है। बाद में उच्चतम न्यायानय ने इस फैसले को बरकरार रखा था।

समाधान की मांग को लेकर शिक्षकों ने पिछले 52 दिनों से प्रदेश की राजधानी के पैराडाइज चौक पर धरना दिया था।

पुलिस ने 300 आंदोलनकारियों को हिरासत में ले लिया।

कुछ ही देर बाद प्रदर्शनकारियों ने प्रतिबंधों के बावजूद मुख्यमंत्री आवास तक मार्च निकाला।

इसके बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े और उन पर पानी का बौछार किया ।

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस और जिला अधिकारियों के वाहनों में तोड़फोड़ की।

अपर पुलिस अधीक्षक शैलेष कुमार ने कहा कि जिलाधिकारी ने घोषणा की थी कि मुख्यमंत्री आवास के आसपास सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police clash with sacked teachers in Tripura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे