उप्र: हत्‍या के आरोप में पुलिस ने सास-बहू को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: December 15, 2020 23:30 IST2020-12-15T23:30:30+5:302020-12-15T23:30:30+5:30

Police arrested mother-in-law on charges of murder | उप्र: हत्‍या के आरोप में पुलिस ने सास-बहू को गिरफ्तार किया

उप्र: हत्‍या के आरोप में पुलिस ने सास-बहू को गिरफ्तार किया

भदोही (उप्र) 15 दिसंबर भदोही पुलिस ने हत्या के आरोप में मंगलवार को मृतक की पत्नी और बड़ी बहू (सास-बहू) को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, पत्‍नी और बड़ी बहू ने छोटी बहू से कथित तौर पर अवैध संबंध रखने वाले गुलाब (55) की 13 दिसंबर को इनार गांव में गला काटकर हत्या कर दी थी।

थाना प्रभारी खुर्शीद अंसारी ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में मृतक की छोटी बहू पूनम यादव (25) ने अपनी सास लल्ला देवी उर्फ़ डगरी और बड़ी बहू राधिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने बताया कि विवेचना और पूछताछ में मृतक की पत्नी डगरी और बड़ी बहू राधिका के घर से खून से सनी दो साड़ी, एक चापड़ और मृतक का मोबाइल बरामद हुआ।

पुलिस के अनुसार, दोनों ने पूछताछ में बताया कि गुलाब छोटी बहू से कथित तौर पर अवैध संबंध रखते हुए इन दोनों को दुसरे मकान में रखता था और इन्हें मारता-पीटता था।

अंसारी के अनुसार, महिला पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police arrested mother-in-law on charges of murder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे