पुलिस ने हत्या के मामले में 20 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: March 11, 2021 22:26 IST2021-03-11T22:26:49+5:302021-03-11T22:26:49+5:30

Police arrested an accused absconding for 20 years in a murder case | पुलिस ने हत्या के मामले में 20 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया

पुलिस ने हत्या के मामले में 20 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया

ब्रह्मपुर/कटक, 11 मार्च पिछले 20 साल से गिरफ्तारी से बच रहा हत्या का एक आरोपी शख्स गंजाम जिले में ओडिशा पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान में पकड़ा गया।

ओडिशा पुलिस ने सात मार्च से लंबित सभी गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट की तामील के लिए विशेष अभियान शुरू किया है।

छतरपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रयास रंजन छोत्रे ने बताया कि आरोपी की पहचान राजेंद्र दास उर्फ बुला दास (42) के तौर पर हुई। वह छतरपुर थाना अंतर्गत साराभीमापुर का रहने वाला है। उसे बुधवार रात पुरूषोत्तमपुर में गिरफ्तार किया गया।

राजेंद्र ने उसी गांव के दो अन्य लोगों के साथ मिलकर 16 अक्टूबर 2000 को गोपी दास की हत्या कर दी थी। पुलिस ने गोपी दास का शव 19 जनवरी 2001 को बरामद किया था और दो लोगों को गिरफ्तार किया था।

हत्या मामले में अदालत ने दो आरोपियों को दोषी ठहराया जबकि राजेंद्र फरार था।

राजेंद्र ने अपना नाम बदलकर बुला दास कर लिया था और गांव में राजमिस्त्री का काम करता था।

छोत्रे ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। मृतक की मां ने आरोपी की पहचान की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Police arrested an accused absconding for 20 years in a murder case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे